14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: पार्क स्ट्रीट में बाउंसरों ने फिर दिखायी दादागीरी, ग्राहक का तोड़ दिया हाथ

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके में एक बार व रेस्तरां के अंदर बिल को लेकर ग्राहक के साथ हुए विवाद में रेस्तरां के बाउंसर ने ग्राहक की पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया. पीड़ित ग्राहक का नाम अभिजीत रॉय (29) है. इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में भी काफी चोट लगी. घायल हालत […]

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके में एक बार व रेस्तरां के अंदर बिल को लेकर ग्राहक के साथ हुए विवाद में रेस्तरां के बाउंसर ने ग्राहक की पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया. पीड़ित ग्राहक का नाम अभिजीत रॉय (29) है. इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में भी काफी चोट लगी. घायल हालत में पार्क स्ट्रीट थाने पहुंच कर उसने रेस्तरां के बाउंसर, वेटर व अन्य स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है घटना
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि अपने दोस्तों के साथ वह पार्क स्ट्रीट इलाके के प्रसिद्ध बार व रेस्तरां में पार्टी के लिए गया था. वहां दोस्तों के साथ खाना पीना खत्म होने के बाद जरूरत से काफी ज्यादा बिल लाया गया. इतना ज्यादा बिल आने से उसने ऑर्डर लिस्ट मांगा. इसी को लेकर वेटर के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. उसका अारोप है कि रेस्तरां के वेटर ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में बाहर गेट पर तैनात बाउंसर वहां आ धमका और उसके लगातार एक के बाद एक तीन-चार घूसा जड़ दिया. इसका विरोध करने पर वेटर व अन्य स्टाफ भी बाउंसर के साथ मिल कर उसे पीटने लगे. उसे जमीन पर लिटा कर पिटाई की गयी. अचेत हो जाने के बाद उसे होटल के बाहर फेंक दिया गया.
इसके बाद वह किसी तरह वहां से पार्क स्ट्रीट थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि पिटाई के कारण शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट लगी है. इसमें अभिजीत का हाथ टूट गया है. वहीं इस घटना में पार्क स्ट्रीट थाने के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. होटल के प्रबंधन से घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज मांगी गयी है. वहीं पीड़ित युवक की सेहत में पहले से सुधार हो रहा है. बुधवार को उसे थाने बुलाया गया है, जहां वह उसे रेस्तरां में लेजाकर आरोपियों की शिनाख्त करायी जायेगी. इसके बाद आरोपी बाउंसर समेत सभी आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. पार्क स्ट्रीट जैसे इलाके में एक प्रसिद्ध रेस्तरां के अंदर ग्राहकों के साथ इस तरह के बर्ताव व वहां के बाउंसरों की दादागिरी के कारण अन्य लोगों में काफी रोष देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें