Advertisement
विशेषज्ञ डॉक्टर से जानें कैंसर के जोखिम व उपचार
प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ अस्पताल की महत्वपूर्ण पहल कॉफी विद् डॉक्टर्स की शुरुआत 12 सितंबर से हो रही है. इस शृंखला के पहले चरण में शनिवार को वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ व पारस एचएमआरआइ अस्पताल के कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शरण मरीजों से रूबरू होकर उनके द्वारा कैंसर के जोखिम, उपचार व रोकथाम […]
प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ अस्पताल की महत्वपूर्ण पहल कॉफी विद् डॉक्टर्स की शुरुआत 12 सितंबर से हो रही है. इस शृंखला के पहले चरण में शनिवार को वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ व पारस एचएमआरआइ अस्पताल के कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शरण मरीजों से रूबरू होकर उनके द्वारा कैंसर के जोखिम, उपचार व रोकथाम को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब देंगे.
पटना : कॉफी विद् डॉक्टर्स कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी कर दी गयी है. इच्छुक मरीज प्रभात खबर के विज्ञापन में दिये गये फॉर्मेट में सूचनाएं भर कर उसे 10 सितंबर तक प्रभात खबर कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इस फॉर्मेट को इ-मेल या फेसबुक पेज पर भी लिंक कर भेजा जा सकता है. प्राप्त आवेदन में से चुने हुए सौ आवेदकों को कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया जायेगा. इसकी सूचना उनको फोन कर 11 सितंबर को दे दी जायेगी.
शृंखला में 20 डॉक्टरों का होगा
कार्यक्रम : कॉफी विद् डॉक्टर्स की शृंखला में पारस के राष्ट्रीय स्तर के 20 डॉक्टर्स शामिल होंगे.इनमें आन्कोलॉजी के हेड एंड नेक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शरण के अलावा प्रसिद्ध जेनरल सर्जन डॉ एए हई, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ जॉन मुखोपाध्याय, बाइपास कार्डियक सर्जन डॉ एसके सिन्हा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद कुमार, न्यूरो सर्जन डॉ मुकुंद सर्जन, इंडोक्रीनोलॉजिस्ट डॉ अनिल कुमार सिंह, गैस्ट्रो सर्जन डॉ रमेश कुमार, डरमैटोलॉजिस्ट डॉ रश्मि, आंकोलॉजिस्ट डॉ शेखर कुमार केसरी, हेमैटोलॉजिस्ट डॉ अविनाश कुमार सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनीष गुंजन और न्यूरो फिजिशयन डॉ अशोक कुमार सिंह शामिल होंगे. 20 डॉक्टरों के साथ कॉफी विद् डॉक्टर्स प्रोग्राम पूरा होने के बाद मुख्य प्रोग्राम पटना के बड़े सभागार में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें विशिष्ट लोगों के हाथों सम्मानित कराया जायेगा.
हर 15 दिनों पर होगा कार्यक्रम
कॉफी विद् डॉक्टर्स प्रोग्राम हर 15 दिन पर शनिवार को होगा. इसमें मरीज सवाल पूछेंगे और डॉक्टर्स उसका जवाब देंगे. इस प्रोग्राम में पारस अस्पताल के आठ विभाग भाग लेंगे. जो मरीज इस प्रोग्राम में नहीं आ पायेंगे, वे डॉक्टरों द्वारा दिये गये टिप्स को अखबार में पढ़ कर इसका लाभ उठा सकेंगे. 12 सितंबर को डॉ राजीव शरण के साथ उनके विभाग के डॉक्टरों की टीम भी शामिल होगी.
आप ऐसे हो सकते हैं शामिल
इच्छुक मरीज डाक के जरिये भी आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए उनको फॉर्मेट में आवेदन भर कर कॉफी विद् डॉक्टर, प्रभात खबर, अद्वैता भवन, बोरिंग रोड चौराहा, पटना के पते पर भेजना होगा. इ-मेल के लिए आइडी brand.patna@prabhatkhabar.in जबकि फेसबुक के लिए आइडी https//m.facebook.com/coffeewithdoctor का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
डॉ राजीव शरण : एक परिचय
डॉ राजीव शरण फिलहाल बेली रोड स्थित पारस एचएमआरआइ अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसलटेंट और हेड एंड नेक कैंसर सर्विसेज के प्रमुख हैं. उनका परिचय बस इतना ही नहीं है. उनको सिर और गर्दन के कैंसर सर्जरी का विशेषज्ञ माना जाता है, जो विश्व में काफी दुर्लभ हैं.उन्होंने तंबाकू से विकृत हुए कई मरीजों के चेहरे सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर ठीक किये हैं. उनका रिसर्च में भी काफी लंबा अनुभव है. उनके 20 से अधिक प्रकाशन व शोध पत्र हैं. उन्होंने सिर व गर्दन की आन्को सर्जरी पर कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर व्याख्यान भी दिये. वे प्रतिष्ठित पत्रिका इंडियन जर्नल ऑफ कैंसर के समीक्षक भी हैं. पारस अस्पताल से पहले डॉ शरण मई 2013 से जुलाई 2014 तक टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (हेड एंड नेक) के सीनियर कंसलटेंट रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement