मुंबई : फिल्म नगरी के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के रिश्ते अकसर चर्चा में रहते हैं और दोनो एक दूसरे पर टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोडते. इसी तरह के इस ताजा बयान में सलमान खान ने यह कहते हुए अपनी पीठ थपथपाई है कि वह शाहरुख खान से बेहतर गायक हैं.
सलमान की आगामी ‘होम प्रोडक्शन’ की फिल्म ‘हीरो’ के प्रचार के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गायह राहत फतेह अली खान से यह सवाल किया गया था और वह इसका सीधा जवाब देने से बच रहे थे. अभिनेता..निर्माता ने कहा कि वे फिल्म में एक स्थापित गायक चाहते थे और अमाल मलिक को चुना.
यह पूछे जाने पर दोनों में से संगीत की समझ किसे ज्यादा है क्योंकि उन्होंने दोनों के साथ काम किया है, राहत ने कहा,’ मैंने सिर्फ सलमान खान को गाते सुना है. मैंने अभी तक शाहरुख खान का खाना नहीं सुना. सलमान भाई खुद ही गा सकते हैं.’ सलमान ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘ कोई चांस नहीं….यह हारी हुयी बाजी है. मत सुनिए. वह (शाहरुख) मेरा हाथ उपर कर देंगे (जीत में).’