नयी दिल्ली: साउंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी फेंडा ऑडियो इंडिया ने नया आर30बीटी ब्लू टूथ 2.0 मल्टीमीडिया स्पीकर आज लांच किया. इसे ब्लूटूथ (ए2डीपी) सपोर्ट वाले स्मार्टफोन एवं टैबलेट, एमपी3 प्लेयर, पीसी, टीवी, सीडी, डीवीडी के साथ प्ले किया जा सकता है.कंपनी के निदेशक राजेश बंसल ने कहा, हमारा हमेशा से ही ग्राहकों को किफायती दाम में उन्नत प्रौद्योगिकी वाले ढेरों विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास रहा है और हमारी नवीनतम पेशकश हर उपकरण पर लोगों को गीत संगीत का आनंद प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा कि इन स्पीकरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ये आसानी से किताब की आलमारी में आ सकें. दोहरी एकाउस्टिक डिजाइन वाले स्पीकर में यूएसबी..एसडी कार्ड रीडर की भी सुविधा है और इन्हें रिमोट कंट्रोल से चलाया जा सकता है.50 वाट आरएमएस आउटपुट के आर30बीटी ब्लू टूथ 2.0 मल्टीमीडिया स्पीकर 5,990 रुपये में उपलब्ध है.