बरहरवा : साहेबगंज-मालदा रेलखंड के बरहरवा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर जाने के कारण अप व डाउन लाइन बाधित रहा. मिली जानकारी के मुताबिक बोनीडांगा की ओर से आ रही मालगाड़ी बरहरवा रेलवे स्टेशन के बाहर लगभग 12:45 बजे कपलिंग टूट जाने के कारण मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गयी और मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गया.
जिसके कारण करीब आधे घंटे तक अप लाइन व तीन घंटों तक डाउन लाइन बाधित रहा. इस दौरान किसी ट्रेन का समय नहीं होने के कारण ट्रेन बाधित नहीं रही. मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक वाइपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी का कपलिंग टूट जाने के कारण बोगी जंप कर पटरी से उतर गया है. लाइनों का परिचालन सुचारु रूप से शुरू करने के लिये टेक्निकल टीम को बुलाकर लगा दिया गया है. फिलहाल अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.