वेंडिंग जोन भी अब तक नहीं बन सका
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के दारोगा राय पथ में वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिह्नित किया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव से मार्गदर्शन की मांग भी की थी. इस पर प्रधान सचिव ने वेंडिंग जोन बनाने की सहमति दी थी, लेकिन पथ निर्माण विभाग से […]
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के दारोगा राय पथ में वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिह्नित किया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव से मार्गदर्शन की मांग भी की थी.
इस पर प्रधान सचिव ने वेंडिंग जोन बनाने की सहमति दी थी, लेकिन पथ निर्माण विभाग से एनओसी मांगा गया. इस एनओसी का जवाब अब तक नहीं मिला है, जिससे वेंडिंग जोन बनाने का मामला अटका हुआ है. गौरतलब है कि इस वेंडिंग जोन में बोरिंग कैनाल रोड और बोरिंग रोड के वेंडरों को शिफ्ट किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement