7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को उपायुक्त कार्यालय घेरेंगे राजस्व कर्मचारी

रांची. राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने व अंचल निरीक्षकों के रिक्त पदों को प्रोन्नति देकर भरने आदि मांगाें को लेकर कर्मचारी संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 16 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय व 21 सितंबर को राजस्व मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. इस पर विस्तार से चर्चा करने के लिए […]

रांची. राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने व अंचल निरीक्षकों के रिक्त पदों को प्रोन्नति देकर भरने आदि मांगाें को लेकर कर्मचारी संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 16 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय व 21 सितंबर को राजस्व मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. इस पर विस्तार से चर्चा करने के लिए रविवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. मौके पर संघ के महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीति के कारण कई मांगे लंबित हैं.

वर्ष 2012 में संघ के आंदोलन के बाद मात्र दो मांगाें की पूर्ति हुई थी. कई बार वार्ता भी हुई, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला. श्री सिन्हा ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों का रवैया राजस्व कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारी अपना रवैया नहीं बदलते हैं, तो बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा. बैठक में राजेंद्र यादव, शशिभूषण सिंह, हिम्मत लाल महतो, तपन चक्रवर्ती, राम बिहारी पांडेय, सुरेश राम, अमर कुमार सिन्हा, अजय शंकर, आलोक कुमार, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, आशुतोष कुमार, अजय शंकर, देवकांत प्रसाद, रमेश चंद्र तिवारी, मदन महली, किशोर प्रसाद, कृष्ण मोहन चौबे समेत कई सदस्य मौजूद थे.
क्या है मांगे
राजस्व सेवा संवर्ग का गठन अविलंब किया जाये. इस संवर्ग में राजस्व कर्मचारी को प्रथम इकाई मानते हुए अपर समाहर्ता के पद तक को सन्निहित किया जाये.
अंचल निरीक्षक की सीधी नियुक्ति पर रोक लगाते हुए सभी रिक्त पदों पर राजस्व कर्मचारी से प्राेन्नति देकर भरा जाये.
राजस्व कर्मचारी का शैक्षणिक योग्यता उत्क्रमित कर स्नातक किया जाये एवं प्रथम एमएससीपी के तहत 4200 ग्रेड पे दिया जाये.
सभी तरह के प्रमाण पत्र का प्रतिवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है, लेकिन किसी भी राजस्व कर्मचारी को कंप्यूटर व नेट की सुविधा प्रदान नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें