10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने भाजपा समर्थक को पीटा, हंगामा

उलीडीह: जमीन विवाद में घर में ताला मारने गये एसआइ को टोकना महंगा पड़ा सिटी एसपी के आश्वासन के बाद थाने से हटे भाजपा समर्थक जमशेदपुर : उलीडीह के कालिकानगर में जमीन विवाद सुलझाने के क्रम में उलीडीह पुलिस और उलीडीह जोन के विधायक प्रतिनिधि पंकज गुप्ता में बहस हो गयी. इसके बाद उलीडीह थाना […]

उलीडीह: जमीन विवाद में घर में ताला मारने गये एसआइ को टोकना महंगा पड़ा
सिटी एसपी के आश्वासन के बाद थाने से हटे भाजपा समर्थक
जमशेदपुर : उलीडीह के कालिकानगर में जमीन विवाद सुलझाने के क्रम में उलीडीह पुलिस और उलीडीह जोन के विधायक प्रतिनिधि पंकज गुप्ता में बहस हो गयी. इसके बाद उलीडीह थाना के एसआई जेम्स कुजूर ने पंकज गुप्ता की पिटाई कर दी और उसे थाना ले आये. सूचना मिलने पर उलीडीह के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उलीडीह थाना का घेराव किया और एसआई के खिलाफ नारेबाजी की.
सिटी एसपी चंदन झा द्वारा फोन पर एसआई कूजुर के खिलाफ जांच का आश्वसन मिलने के बाद भाजपाइयों ने हंगामा शांत कराया. मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, राजेश सिंह, राजेश साहू, जगदीश मुंडा, डब्ल्यू सिंह, दुर्गा दत्ता, श्याम, हेमंत दास, मुकेश सिंह,अनिमेष सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
क्या है मामला
बताया जाता है कि आदर्श नगर चेक पोस्ट के पास कांति लाल प्रमाणिक पिछले 25 साल से रह रहे है. पास के ही रहने वाले ललित अग्रवाल उस घर पर अपना हक जमाने लगा.
इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
जिसकी जांच करने के लिए शनिवार की देर शाम उलीडीह पुलिस मौके पर आयी थी. आने के बाद ललित अग्रवाल से बात की. उसके बाद एसआई जेम्स कुजूर विवाद को समाप्त करने को लेकर घर में ताला मारने लगे. इतने में पंकज गुप्ता पहुंचे और ताला मारने का कारण पूछने लगे. पुलिस ने पंकज गुप्ता से उसका परिचय पूछा.
उसने अपना नाम और पद के बारे में बताया उसके बाद एसअाई कुजूर ने पंकज की पिटायी कर दी और उसे थाने ले आये. इसके बाद भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया और एसआई जेम्स कुजूर के निलंबन की मांग की. इस बारे में भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि पंकज गुप्ता ने एसआई जेम्स कुजूर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें