22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र की तरह शिक्षक व छात्र का संबंध

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सुलसे बखला, एसपी अजय लिंडा एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार […]

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सुलसे बखला, एसपी अजय लिंडा एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, संघ के महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, प्रो अशोक यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के मौके पर जिले में मैट्रिक, इंटर में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, विषयवार शिक्षकों, बेहतर परिणाम हासिल करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त सुलसे बखला ने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध स्थापित करने होंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के बीच संबंध पिता-पुत्र के तरह होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना बेहतर विद्यार्थी होने का प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक उनकी दोस्त की भूमिका निभाये. अपने पढ़ाई के दौरान घटित घटना का उदाहरण देते हुए उपायुक्त श्री बखला ने कहा कि सबसे पिछड़े गांव के रहने वाले हैं मेरा प्राथमिक विद्यालय अपने घर तीन किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता था तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तय करते थे.
लेकिन शिक्षक का डर ने मुझे आज इसे मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के मार में प्यार छुपा होता है. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि यदि शिक्षक अपनी आदत बदलें तो बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से बदलेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करना चाहिए.
ताकि वे अपने गांव, समाज, देश का सेवा कर सके. मौके पर अपने संबोधन में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने शैक्षिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन एवं क्रांति की धर्मिता के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए सार्थक एवं सामूहिक प्रयास की जरूरत है और यह तभी संभव है जब शिक्षक शिक्षार्थी एवं विभाग में आपसी सामंजस्य होगा.
उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा का सर्व व्यापीकरण जरूरी है. उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने भी अपने विचार रखे.
आयोजित उक्त समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रधानाध्याक चंचल प्रसाद सिन्हा ने किया. सचिवीय प्रतिवेदन विनय प्रसाद भगत एवं मंच संचालन कैलाश झा व सुधीर कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सेवा निवृत्त शिक्षक जटा शंकर मिश्र ने की. कार्यक्रम के मौके पर डॉ अशोक यादव, जयनंदन तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, सेवानिवृत शिक्षक जटाशंकर मिश्र, चंचल प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें