Advertisement
महिला से दुष्कर्म, ससुर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया/नौतन : नौतन थाना के मडुआहा में एक महिला से दो सितंबर की रात गांव के हीं एक युवक ने सरेह में ले जा कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के बाद सरेह में हीं महिला को छोड़ कर फरार हो गयी. किसी तरह महिला घर पहुंची व घटना के बावत परिजनों को बताया. इसको […]
बेतिया/नौतन : नौतन थाना के मडुआहा में एक महिला से दो सितंबर की रात गांव के हीं एक युवक ने सरेह में ले जा कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के बाद सरेह में हीं महिला को छोड़ कर फरार हो गयी. किसी तरह महिला घर पहुंची व घटना के बावत परिजनों को बताया.
इसको लेकर तीन सितंबर को पंचायत भी बैठी. जब पंचायत में बात नहीं बनी,तो महिला के ससुर ने नौतन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के हीं संजय प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपित पीड़िता के घर घटना की रात में आया. बहला-फुसला कर उसे सरेह में ले गया.
सुनसान जगह पर ले जाकर महिला से दुष्कर्म किया व घटना के बावत किसी से शिकायत नहीं करने की धमकी दी. महिला घर पर आने के बाद आपबीती परिजनों को सुनायी. दूसरे दिन आरोपित के परिजनों व ग्रामीणों के दबाव पर पंचायत भी बैठी. नौतन थानाध्यक्ष यूसूफ अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement