11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने पांच युवकों को कुचला, दो मरे

सड़क पर उतरे लोग, हंगामा, चार घंटे तक रोका रास्ता स्कूली बच्चे हुए परेशान दानापुर : थाना क्षेत्र के सेना इलाके में बीआरसी के एमटी के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक ने मार्निंग वाक कर घर लौट रहे पांच युवकों को रौंद डाला. हादसे में घटनास्थल पर ही राजेश कुमार व मोहन कुमार की मौत […]

सड़क पर उतरे लोग, हंगामा, चार घंटे तक रोका रास्ता

स्कूली बच्चे हुए परेशान

दानापुर : थाना क्षेत्र के सेना इलाके में बीआरसी के एमटी के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक ने मार्निंग वाक कर घर लौट रहे पांच युवकों को रौंद डाला. हादसे में घटनास्थल पर ही राजेश कुमार व मोहन कुमार की मौत हो गयी, जबकि निशांत , रवि रंजन व विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी रवि व विनोद का चिंताजनक हालत में राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि निशांत को सगुना मोड़ के एक निजी अस्पताल में.

घटना के विरोध में मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने मुआवजा और दौड़ने के लिए मैदान की मांग को लेकर दानापुर-मनेर राष्ट्रीय उच्च पथ को पीर बाबा मजार के पास जाम कर दिया. जाम के कारण आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रहा. जाम स्थल छावनी क्षेत्र में होने के कारण भीड़ को समझाने के लिए सैन्य अधिकारी व जवानों को उतरना पड़ा.

सेना के जवानों से झड़प

आक्रोशित लोगों की सेना के जवानों से झड़प हो गयी़ बाद में लोगों को शांत कराया गया़ डीएसपी कार्यालय से महज तीन किमी दूर जामस्थल पर पहुंचने में डीएसपी को दो घंटे लग गये. जाम कर रहे लोगों को एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि सैन्य अधिकारी से पीर बाबा के पीछे मैदान में दौड़ने के लिए वार्ता की जायेगी. मृतक के परिजनों को तत्काल दस-दस हजार रुपये दिये गये. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया गया.

मृतक मोहन व राजेश के परिजनों ने बताया कि रेलवे के ग्रुप डी के दौड़ में आगामी आठ सिंतबर को कॉल लेटर आया था और इसको लेकर सुबह में राजेश , मोहन व निशांत दौड़ने जाते थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें