10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दल के प्रत्याशियों की सूची सात को

पटना : वाम दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला अभी भी शत-प्रतिशत सलट नहीं पाया है. शुक्रवार को माकपा और भाकपा की सीट बंटवारे को ले कर घंटों बैठक चली, किंतु नतीजा सिफर रहा. बंटवारे को ले कर वाम दल अब-तक 200 सीटों पर ही सहमत हो पाये हैं. शेष 43 सीटों पर वाम […]

पटना : वाम दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला अभी भी शत-प्रतिशत सलट नहीं पाया है. शुक्रवार को माकपा और भाकपा की सीट बंटवारे को ले कर घंटों बैठक चली, किंतु नतीजा सिफर रहा. बंटवारे को ले कर वाम दल अब-तक 200 सीटों पर ही सहमत हो पाये हैं. शेष 43 सीटों पर वाम दलों के बीच सहमति नहीं बन पायी है. माकपा और भाकपा की स्टेट काउंसिल की बैठक में सात सितंबर को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने वाली वाम दलों के सनयुक्त कन्वेंशन की सफलता की योजना बनी.
भाकपा की स्टेट काउंसिल की बैठक में सीट बंटवारे पर लंबी बैठक चली. बैठक में पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य हन्ना मुल्ला, एस रामचंद्र पिल्लै और राज्य सचिव अवधेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार बैठक में सीपीआई व सीपीएम के बीच सीट बंटवारे को ले कर महज10 पर जिच बना हुआ है. इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों दलों की छह सितंबर को पटना में पुन: संयुक्त बैठक होगी.
भाकपा की बैठक में भी सीटों के बंटवारे को ले कर घंटों मंथन हुआ. सीट बंटवारे के अलावा सात सितंबर को होने वाले वाम दलों के संयुक्त कन्वेंशन का प्रस्ताव भी तैयार किया गया.
बैठक में पार्टी सचिव सत्यनारायण सिंह सहित कई नेता शामिल थे. इस बीच एसयूसीआई, फॉरबर्ड ब्लॉक और आरएसपी की भी सीटों के बंटवारे को ले कर अलग से बैठक हुई, हालांकि इन दलों की बैठक में भी सीट बंटवारे को ले कर आम सहमति नहीं बन पायी.
एसयूसीआई, फॉरबर्ड ब्लॉक और आरएसपी कल पुन: सीट बंटवारे को ले कर बैठक करेंगे. वाम दलों ने सात सितंबर के संयुक्त कन्वेंशन में सभी सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें