15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लाजा हॉल में टिकट के लिए विवाद, छात्रों के दो गुट भिड़े

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए टिकट कटवाने के विवाद में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. खुद को कमजोर पड़ता देख छात्रों के एक गुट ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया. इन्हीं में से किसी एक ने छात्रों के दूसरे गुट में शामिल […]

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए टिकट कटवाने के विवाद में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. खुद को कमजोर पड़ता देख छात्रों के एक गुट ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया. इन्हीं में से किसी एक ने छात्रों के दूसरे गुट में शामिल सौरभ नामक एक छात्र को पेट में छुरा मार दिया. यह घटना शुक्रवार की सुबह 10.25 बजे की है. सौरभ स्कूल ड्रेस पहने हुए था़ चाकू लगने के बाद जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया़, तब उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर और लोअर बाजार की पुलिस अस्पताल पहुंची़ पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट और चाकू मारने वाले भाग निकले थे़ .
पुलिस ने लिया छात्र का बयान
पुलिस ने सौरभ का बयान सदर अस्पताल में लिया़ इसके बाद उसे रिम्स भेजा गया़ सौरभ ने एक स्कूटी का नंबर पुलिस को बताया था़ इसके आधार पर स्कूटी चालक को थाना बुलाया गया़ उसने बताया कि वह सौरभ के साथ अस्पताल गया था़ वह मारपीट में शामिल नहीं था़ इसके बाद फिर सौरभ का बयान रिम्स में लिया गया़ वहां पुलिस को जानकारी मिली कि आसिफ नामक 8वीं के छात्र ने सौरभ को चाकू मारा है. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है़
पहले धक्का-मुक्की, फिर मारपीट
सौरभ दीपाटोली बांधगाड़ी का रहने वाला है और 12वीं का छात्र है़ वह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकला था़, लेकिन वह अपने दोस्त रोहित व आकाश के साथ फिल्म देखने के लिए प्लाजा सिनेमा पहुंच गया. टिकट कटाने के लिए दूसरे स्कूल के छात्र भी स्कूल ड्रेस में लाइन में लगे हुए थे़ इस दौरान पहले टिकट लेने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी़ सौरभ व उसके दोस्त के साथ दूसरे स्कूल के छात्र भिड़ गये़ पहले छात्रों के दोनों गुट के बीच गाली-गलौज हुई़ फिर दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी़ दोनों गुट के बीच मारपीट भी हुई़ इसी दौरान एक छात्र ने फोन कर आसिफ नामक एक छात्र को बुलाया़ वह कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और सौरभ को चाकू मारने के बाद फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें