Advertisement
30 दागियों के खिलाफ सीसीए लगाने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने 30 दागियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके पहले भी तीन दर्जन अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. अब तक पूरे जिले में 66 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का […]
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने 30 दागियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके पहले भी तीन दर्जन अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
अब तक पूरे जिले में 66 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. शुक्रवार को तीसरे चरण में 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.
क्या है उद्देश्य : पुलिस प्रशासन ने आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.
सभी थानाध्यक्षों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि वैसे अपराधियों, असामाजिक तत्वों, चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें. चुनाव के दौरान कमजोर वर्ग के वोटरों को डराने, धमकाने, मतदान में व्यवधान डालने वालों, हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.
देव कुमार महतो उर्फ विजय महतो पिता अमरजीत उर्फ अमर महतो, महुआनी, अवतार नगर
विजय सिंह उर्फ सूर्यप्रकाश सिंह पिता-स्व. रामानंद सिंह खोदाइबाग, खैरा
जगदंबा पांडेय पिता-धर्मनाथ पांडेय, मुहर्रमपुर (जगदीशपुर). गड़खा
अशोक सिंह पिता स्व. धनपत सिंह, रामपुर वीरथान (पीठाघाट), गड़खा
परशुराम राय पिता-रामाधार राय, गड़खा
गामा यादव पिता-स्व. साधु यादव, उजियारपुर के टोला देवरिया, कोपा
कृष्णा राय पिता रामाशीष राय, मुकुंद राय के टोला डुमरी,अड्डा, डोरीगंज
लालबाबू सिंह, पिता रामायण सिंह, गड़खा
संतनू कुमार सिंह पिता-प्रभुनाथ सिंह, मजलिसपुर कोपा
चंदन कुमार पिता-सुरेंद्र मांझी, दहियावां जगदंबा रोड, नगर
मुकेश तेली उर्फ मुकेश साह पिता-पशुपति नाथ साह दहियावां, नगर-छपरा
उमेश सिंह, पिता-स्व. रामकुमार सिंह, रतनपुरा, बसंत अवतार नगर
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
राजु उर्फ राजू कुमार नट पिता-धन्न नट, पोरई, दरियापुर
अरूण कुमार उर्फ राकेश जी पिता-चंदेश्वर राय, फतेहपुर, परसा
लालबाबू मियां पिता-मो. अब्बास, हरपुर परसा
कुणाल सिंह पिता-सच्चिदानंद सिंह, मलखाचक, दिघवारा
गुड्डू सिंह उर्फ गुडेश्वर सिंह पिता-स्व. रणधीर सिंह, इस्मैला दिघवारा
संजय कुमार सिंह पिता जितेंद्र सिंह, कुरैया, दिघवारा
योद्धा राय पिता-रामा राय, पहलेजा, शाहपुर, दियारा, सोनपुर,
निरंजन सिंह पिता-स्व. विंदा सिंह, बड़की फुलवरिया, मांझी
मोहन राय पिता स्व. कपिल राय, टेहटली विंद टोली मढ़ौरा
विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह पिता शालिग्राम सिंह, शेनपुर, मढ़ौरा
भरत राय पिता-हरेंद्र राय, शिल्हौड़ी, मढ़ौरा
विजय कुमार सिंह पिता स्व. उमेश सिंह, आटा नगर, इसुआपुर
जलेश्वर राय पिता स्व. रामाश्रय राय, मधुबनी, अमनौर
सुरेश राय पिता- स्व. जलेश्वर राय, भलुआ नकटा तरैया
बीरा नट पिता बालक नट, घोघराहा रामपुर महेश, तरैया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement