Advertisement
एक सप्ताह में सीटों का बंटवारा: पासवान
पटना : एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर निर्णय होना बांकी है. सीट बंटवारे पर लगातार हो रही बयानबाजी के बाद एनडीए नेताओं ने तय किया है कि सीटों को लेकर गंठबंधन की बैठक के बाहर कुछ नहीं बोलेंगे. सीटों को लेकर हड़बड़ी में रही रालोसपा और लोजपा के संयुक्त पत्रकार सम्मेलन के बाद एनडीए […]
पटना : एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर निर्णय होना बांकी है. सीट बंटवारे पर लगातार हो रही बयानबाजी के बाद एनडीए नेताओं ने तय किया है कि सीटों को लेकर गंठबंधन की बैठक के बाहर कुछ नहीं बोलेंगे. सीटों को लेकर हड़बड़ी में रही रालोसपा और लोजपा के संयुक्त पत्रकार सम्मेलन के बाद एनडीए में अब तक दो राउंड की बैठक हो चुकी है. सीटों का बंटवारा अब भी होना बांकी है. इघर, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि एक सप्ताह में सीटों का बंटवारा हो जायेगा.
लोजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि हमलेगों के बीच सहमति इस बात पर बनी है कि सीटों के बंटवारे पर बाहर में कुछ नहीं बोलेंगे. लोजपा पूर्व में ही सभी जिलों में दो-दो सीटों पर दावेदारी पेश कर चुकी है. सीटों के बंटवारे पर रालोसपा की कार्यकारिणी की बैठक में भी निर्णय लिया जा चुका है. इसमें भाजपा को 102 सीटों पर और अन्य सीट गंठबंधन दलों के बीच बांटने का सुझाव दिया गया था.
कसम खाकर कहता हूं, भाजपा ने सीट का अब तक नहीं दिया है ऑफर: कुशवाहा
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि कसम खाकर कहता हूं कि सीटों को लेकर भाजपा की ओर से कोई ऑफर नहीं मिला है. सीटों के बंटवारे पर आ रही खबरों के लिए मीडिया पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा हम सहज ढंग से कर लेंगे. इसमें कोई पेरशानी नहीं होगी.
वे एसके मेमोरियल हॉल में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. हम जनता और देश के लिए राजनीति करते हैं. जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement