चेन्नई : आज तडके दो बजे तमिलनाडु के कड्डालोर में चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. इस दुर्घटना में लगभग 38 यात्री घायल हो गये, लेकिन राहत की बात यह है कि अबतक किसी के मौत की खबर नहीं आयी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों में तकरीबन 25 महिलाएं है. घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना की जांच करने वाली टीम भी मौके पर पहुंचीहैऔर दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है.
Advertisement
चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 38 यात्री घायल
चेन्नई : आज तडके दो बजे तमिलनाडु के कड्डालोर में चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. इस दुर्घटना में लगभग 38 यात्री घायल हो गये, लेकिन राहत की बात यह है कि अबतक किसी के मौत की खबर नहीं आयी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों में तकरीबन 25 महिलाएं है. घायलों […]
घटना रात के दो बजे हुई. गाड़ी संख्या 16859चेन्नईमंगलोर एक्सप्रेस पूवनूर रेलव स्टेशन के पास ही पटरी से उतरी. स्टेशन के नजदीक हादसा होने के कारण रात और बचाव कार्य में तेजी बरती गयी. घायलों से मिलने के लिए कई आला अधिकारी भी पहुंचे. दुर्घटना के बद इस रुट में परिचालन पर असर पड़ा लेकिन सुबह डिरेल हुई कोचों को हटा दिया गया. इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गयी. इस हादसे का कारण क्या है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. पटरियों की जांच की जा रही है और संभावित कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement