10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक में 241 शिक्षक आज होंगे सम्मानित

रांची. राज्य के 241 शिक्षकों को चार सितंबर को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय, 81 शिक्षकों को जिला स्तरीय व 137 शिक्षक को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार दिया जायेगा. शिक्षकों का सम्मान समाराेह जैक सभागार में 12 बजे से होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव […]

रांची. राज्य के 241 शिक्षकों को चार सितंबर को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय, 81 शिक्षकों को जिला स्तरीय व 137 शिक्षक को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार दिया जायेगा. शिक्षकों का सम्मान समाराेह जैक सभागार में 12 बजे से होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित रहेंगी.

पुरस्कार के लिए रांची के 15 शिक्षकों का चयन किया गया है. जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिला स्कूल रांची के प्रधानाध्यापक महंत दूबे, राजकीय बालिका उच्च उच्च विद्यालय बरियातू की प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी, आदर्श उच्च विद्यालय पतराहातू, मो अतालिक हुसैन आजाद उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय डुगडुगिया के कामेश्वर सिंह को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा बिबियाना डुंगडुंग, कृष्णानंद शर्मा, इंदू रानी, रीता सिन्हा, काजल रानी सिन्हा, उमा शंकर आजाद, घासी राम महतो, सुबासी टोपनो, मिलियानी मिंज को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

हेलेन केरकेट्टा को नहीं मिलेगा शिक्षक पुरस्कार : रांची. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ओपा की प्राचार्या हेलेने केरकेट्टा को शिक्षक पुरस्कार से फिलहाल सम्मानित नहीं किया जायेगा़ उनके पुरस्कार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है़ उन्हें चार सितंबर को जैक सभागार में हाेनेवाले राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाना था़ इसके लिए उनके नाम का चयन कर लिया गया गया था़, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय को जब इस बात की जानकारी मिली कि चान्हो थाना में हेलेन केरकेट्टा के खिलाफ वर्ष 1990 में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज हुआ था़ इस केस में उन्हें कुछ दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था़ हालांकि मामले में यह भी बताया जाता है कि उन्हें बाद में इस मामले में बरी कर दिया गया था़ हेलेने केरकेट्टा को फोन पर इस बात की जानकारी दे दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें