चीन में भव्य सैन्य परेड, मुंबई में स्कवॉश टूर्नामेंट और टाइगर 800 एक्ससीए से जुड़ी ख़बरें गुरुवार को सुर्ख़ियों में रहेंगी.
दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के मौक़े पर चीन में आज एक बड़ा आयोजन है. ऐसे में, चीन अपनी सैन्य ताक़त का बड़ा प्रदर्शन कर रहा है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के अलावा तीस देशों के नेता चीन में मौजूद हैं.
इस मौक़े पर भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह कर रहे हैं.
आज नेशनल ऑकउंटिंग कमेटी ऑन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स की बैठक होगी.
इस बैठक में तय किया जाएगा कि क्या कंपनियों के लिए नए ढंग से आय व्यय संबंधी प्रस्तावित अकाउंटिंग व्यवस्था को दो साल के लिए टाल दिया जाए. इस बैठक के बाद सरकार अपना निर्णय सुनाएगी.
आज से जेएसडब्ल्यू इंडिया स्क्वॉश सर्किट मुंबई में शुरू हो रहा है. क़रीब 80 लाख रुपए के इनाम वाली प्रतियोगिता का यह दूसरा साल है.
इस प्रतियोगिता में भारत सहित कई देशों के लोग भाग लेंगे.
ट्राइयंफ़ इंडिया आज भारत में अपनी मोटरसाइकिल टाइगर 800 एक्स सी ए लॉन्च करेगा.
इस मोटरसाइकिल की क़ीमत क़रीब 14 लाख रुपए होगी. कंपनी इन सीस मोटरसाइकिल के दो हलके वर्जन इसी साल लॉन्च किए हैं.
इन मॉडलों की क़ीमत 11.60 लाख रूपए और 12.70 लाख रुपए रखी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)