7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मामलों में पुलिस की भद

एसपी की सूचना पर पुलिस कर रही थी पीछा लोदना. एसपी ने सिंदरी डीएसपी को फोन कर सूचना दी कि बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 546/15 का आरोपी कुंभनाथ सिंह लोदना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम तैयार कर झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता व जोड़ापोखर इंस्पेक्टर मिथिलेश […]

एसपी की सूचना पर पुलिस कर रही थी पीछा

लोदना. एसपी ने सिंदरी डीएसपी को फोन कर सूचना दी कि बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 546/15 का आरोपी कुंभनाथ सिंह लोदना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम तैयार कर झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता व जोड़ापोखर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, थानेदार एसएन साहू, लोदना चेकपोस्ट के समीप पहुंचे और सीआइएसएफ के बैरियर को बंद करा दिया.

इसी बीच काले रंग की स्कॉर्पियो तेज गति से आयी. पुलिस को देखते ही बिना नंबर की स्कॉर्पियों लोदना कोलियरी की ओर से भागने लगा. पुलिसवाले पीछा करते हुए लोदना बंद तार प्लांट के जंगल में स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया. लेकिन कुंभनाथ सिंह फरार हो गया. गाड़ी का सेंटर लॉक होने के कारण गाड़ी में क्या रखा है. इसका पता नहीं चल पाया है.

डीएसपी ने लोदना ओपी प्रभारी एस टुडू को कहा कि स्कॉर्पियों का सेंटर लॉक खुलवाकर बैंक मोड़ थाना पहुंचायें. स्कॉर्पियो को क्रेन से बैंक मोड़ थाना लाया गया है. यहीं लॉक खोला जायेगा.

लोदना से सफेद रंग के बोलेरो से गया कुंभनाथ : लोदना वाई क्वार्टर के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियों की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े कई लोग बच गये. शिव मंदिर के समीप स्कॉर्पियों धीरे होने पर एक व्यक्ति उतरा और लोदना स्टेशन की ओर चला गय. कुछ देर बाद लोदना बंद वाशरी होते हुए एक सफेद रंग का बोलेरो आया. उस पर वह व्यक्ति बैठकर लोदना ओपी होते हुए झरिया स्टेशन की ओर निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें