13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी आवाज के जादू से झुमायेंगे मामे खां

गुरु सम्मान समारोह. प्रभात खबर और श्रीलेदर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन जमशेदपुर. अपने ज्ञान का भंडार शिष्य पर न्योछावर करने वाले गुरुओं का सम्मान हम सबका कर्तव्य है तो जिंदगी की भागमभाग के बीच मनोरंजन के कुछ पल निकालना भी सबके लिए आवश्यक है. प्रभात खबर और श्रीलेदर्स (कमानी सेंटर, बिष्टुपुर) संयुक्त तत्वावधान में […]

गुरु सम्मान समारोह. प्रभात खबर और श्रीलेदर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
जमशेदपुर. अपने ज्ञान का भंडार शिष्य पर न्योछावर करने वाले गुरुओं का सम्मान हम सबका कर्तव्य है तो जिंदगी की भागमभाग के बीच मनोरंजन के कुछ पल निकालना भी सबके लिए आवश्यक है. प्रभात खबर और श्रीलेदर्स (कमानी सेंटर, बिष्टुपुर) संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 सितंबर को भव्य ‘गुरु सम्मान समारोह’ सह ‘फॉक नाइट’ का आयोजन कर रहा है.
एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले उक्त समारोह में फोक नाइट में राजस्थानी फोक संगीत के मशहूर कलाकार मामे खां अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झुमायेंगे. इस आयोजन में इंपीरियल वेहिकल्स, भालोटिया इंजीनियरिंग तथा वसुंधरा ग्रुप अन्य प्रायोजक की भूमिका में शामिल हो रहे हैं. सहयोगी के रूप में कुलदीप संस ज्वेलर्स तथा हेवेन इंडिया रियलटेक इसमें भाग ले रहे हैं तो होटल जीवा आतिथ्य सहयोग एवं स्काइवे कैरियर हब एवं क्रिएटिव हार्ट्ज लॉजिस्टिक पार्टनर के रूप में शामिल हो रहे हैं.
मामे खां : एक परिचय
मामे खां राजस्थानी लोक संगीत की दुनिया का उभरता नाम है जिसने राजस्थानी लोक गायकी में आधुनिकता का पुट देते हुए उसे नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जैसलमेर के एक छोटे से गांव सतो के रहने वाले मामे खां स्व उस्ताद राना खां के बेटे हैं. मांगणिवार बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले मामे खां को चौदह साल की उम्र में आइसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) की ओर से संगीत शिक्षण के लिए वजीफा प्रदान किया गया.
लोक गीतों के अलावा सूफी गीत गाने में महारत रखने वाले मामे खां ने शाहबाद कलंदर, बुल्लेशाह आदि जैसे कई सूफियाने गीत गाये हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कई बार अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. वर्ष 1999 में न्यूयार्क में पहले संगीत समारोह में प्रस्तुति देने वाले मामे खां तब से भारत के अलावा यूरोप, अफ्रीका और खाड़ी के देशों में अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुके हैं. मामे खां अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड की कई फिल्मों में बिखेर चुके हैं.
उन्होंने नो वन किल जेसिका, लक बाई चांस, बालिका वधू का टाइटल सांग भी गाया है. कोक स्टूडियो में मामे खां अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं. इसके अलावा शंकर महादेवन के ग्रुप में भी मामे खां को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें