10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक

सफाई संसाधन क्रय व मरम्मती पर होंगे 50 लाख खर्च आठ एजेंडों पर लगी मुहर बक्सर : नवनिर्वाचित नप सरकार की बोर्ड की पहली बैठक हंगामेदार रही. करीब घंटों भर चली इस बैठक में आठ एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. जिसमें अमृत योजना, सफाई उपकरण क्रय एवं मरम्मती, महिला वार्ड पार्षदों को लैप टॉप उपलब्ध […]

सफाई संसाधन क्रय व मरम्मती पर होंगे 50 लाख खर्च
आठ एजेंडों पर लगी मुहर
बक्सर : नवनिर्वाचित नप सरकार की बोर्ड की पहली बैठक हंगामेदार रही. करीब घंटों भर चली इस बैठक में आठ एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. जिसमें अमृत योजना, सफाई उपकरण क्रय एवं मरम्मती, महिला वार्ड पार्षदों को लैप टॉप उपलब्ध कराने, संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय भुगतान की की स्वीकृति एवं विभिन्न वार्डो में विकास संबंधित योजनाओं का चयन शामिल रहा.
इसके अलावा बैठक में 13 अगस्त 2015 को आहूत सशक्त स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं आय कर कार्य हेतु संबंधित आयकर अधिवक्ता को भुगतान पर विचार किया गया. विपक्ष के मीना सिंह एवं उनके समर्थकों ने स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टि का विरोध किया. विपक्ष का कहना था कि इस बैठक में 27 एजेंडे पास हुए हैं जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
पहले सत्ता पक्ष एजेंडों की छाया प्रति दे जिसके बाद उसकी समीक्षा की जायेगी और तब सर्वसम्मति से फैसला होगा. इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था एनजीओ के हाथों में जाने का भी पार्षदों ने विरोध किया. बैठक में सफाई उपकरण का क्रय एवं मरम्मती पर करीब 50 लाख रुपये खर्च करने की सहमति बनी.
बैठक की अध्यक्षता मुख्य वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने की और कहा कि ये सारे एजेंडे जनता के हित में है. बैठक का संचालन उप मुख्य पार्षद इफ्तखार अहमद ने किया. बैठक में पदाधिकारी अनिल कुमार एवं सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें