10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में नहीं चली बसें, सड़कें रहीं वीरान

डोमजूड़ में जबरन रैली निकालने पर 14 वामो नेता गिरफ्तार छोटी-मोटी घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रही हड़ताल वाममोरचा ने बंद को बताया सफल, जनता को दिया धन्यवाद हावड़ा. वामपंथी श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत हड़ताल का हावड़ा में व्यापाक असर रहा. शहर की सड़कों से बसें नदारद रहीं. जूट मिलें, कल-कारखानें व अन्य व्यावसायिक […]

डोमजूड़ में जबरन रैली निकालने पर 14 वामो नेता गिरफ्तार
छोटी-मोटी घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रही हड़ताल
वाममोरचा ने बंद को बताया सफल, जनता को दिया धन्यवाद
हावड़ा. वामपंथी श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत हड़ताल का हावड़ा में व्यापाक असर रहा. शहर की सड़कों से बसें नदारद रहीं. जूट मिलें, कल-कारखानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
हावड़ा बस स्टैंड, स्टेशन के समीप टैक्सी बूथ व समीपवर्ती इलाकों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. हावड़ा सब्जी बाजार, मछली बाजार, हारोगंज बाजार, हावड़ा कोर्ट, हावड़ा नगर निगम सहित तमाम कायार्लय भी खाली रहे. हड़ताल के दौरान ग्रामीण हावड़ा में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
नहीं चली बसें, बैंक रहे बंद
शहर में बाली, इच्छापुर, कदमतला, बेलिलियस, चांदमारी, बेलगछिया, सलप, काटलिया, हावड़ा-आमता रोड, सालकिया, शिवपुर, घुसुड़ी, हावड़ा मौदान सहित पूरे हावड़ा में हड़ताल का असर दिखा. लगभग 80 फीसदी से भी ज्यादा बसें सड़कों से नदारद रहीं. रूट नंबर 40, 55, 55ए, 59, 61, 63, 79 व मौडीग्राम-सॉल्टलेक रूट, दानेश शेख लेन रूट, बाली खाल -बेलूड़ मठ इत्यादि रूटों पर बसें नहीं चलीं, जबकि रूट नंबर 54, 57, 57 ए की कुछ बसें सड़कों पर दिखीं. कई बैंकों में ताले लगे रहे. एटीएम काउंटर भी बंद रहे.
जूट मिलें, कल-कारखाने बंद
लगभग सभी जूट मिलें बंद रहीं. हावड़ा जूट मिल, फोर्ट वीलियम नॉर्थ हावड़ा जूट मिल, न्यू मिल, लाडलो जूट मिल, कनोड़िया जूट मिल, प्रेम चंद जूट मिल तथा बाली जूट मिल में उत्पादन नहीं हुआ. अंबिका जूट मिल, हनुमान जूट मिल में श्रमिकों की संख्या काफी कम रही. अंबूजा सीमेंट, ब्रिज एंड रूफ कंपनी, शालीमार आयरन, शालीमार स्टील, शालीमार फूड सहित अन्य कल-कारखानों में भी पूरे दिन सन्नाटा रहा.
पूर्व मंत्री सहित 14 नेता गिरफ्तार
डोमजूड़ बाजार के पास जबरन रैली निकालने के दौरान पुलिस ने 14 वाम मोरचा नेताओं को गिरफ्तार किया. इनमें पूर्व मंत्री मोहंत चटर्जी, स्वरूप सीट सहित अन्य शामिल रहे. हालांकि हावड़ा कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत मिल गयी. दासनगर व अन्य इलाकों में हड़ताल समर्थकों व विरोधियों के बीच आंशिक नोंक-झोक होने की खबर है.
लोगों का मिला समर्थन : माकपा
माकपा के जिला सचिव विप्लब मजूमदार ने हड़ताल को पूरी तरह सफल बताया. कहा कि हड़ताल को आम लोगों ने पूर्ण समर्थन दिया. उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने के लिए आम जनता को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें