पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके बावजूद राजधानी पटना सहित सीवान जिले में इवीएम गोदाम का निर्माण नहीं हुआ है. जमीन नहीं मिलने के कारण इवीएम गोदाम का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. पटना जिले में 14 विधानसभा क्षेत्र है.
इस हिसाब से यहां इवीएम का इस्तेमाल अधिक होगा. गोदाम का निर्माण नहीं होने से इवीएम को फिर किसी सरकारी भवन में रखने की व्यवस्था की जायेगी. इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए राज्य के सभी जिले में गोदाम का निर्माण किया जाना है. अब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इवीएम को किसी स्कूल या सरकारी कार्यालय के भवन में रखने का काम होता रहा है.
इससे स्कूल में जहां कक्षाएं बाधित होती है, वहीं सरकारी कार्यालय में काम-काज में परेशानी होती है. इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले में गोदाम निर्माण करने का आदेश जारी किया था. आयोग के अनुसार जुलाई, 2015 तक सभी जिले में निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम मिला था.
आगामी विधानसभा चुनाव में उपयोग होनेवाले इवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रखने के लिए इवीएम गोदाम का निर्माण भवन निर्माण विभाग करा रहा है. सभी जिला मुख्यालय में बूथ की क्षमता के अनुसार इस्तेमाल होनेवाले इवीएम व वीवीपैट के अनुसार गोदाम तैयार किये जा रहे हैं. गोदाम का निर्माण होने से इवीएम को एक जगह रखने में सहूलियत होगी.
पटना सहित सीवान में गोदाम के निर्माण में संशय : पटना सहित सीवान जिले में इवीएम गोदाम के निर्माण में संशय है. इवीएम गोदाम निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण गोदाम निर्माण नहीं हुआ है.
विभागीय सूत्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले में इवीएम गोदाम का निर्माण काम पूरा करने का लक्ष्य जुलाई, 2015 तक अल्टीमेटम दिया था. विभागीय सूत्र ने बताया कि पटना व सीवान जिले को छोड़ कर बाकी सभी जिले में गोदाम का निर्माण हो गया है.
तीन स्तर का बना है गोदाम : सभी जिले में क्षमता के अनुसार गोदाम का निर्माण हुआ है. तीन स्तर के गोदाम बनाये गये हैं. इसमें दो हजार, चार हजार व छह हजार संख्या तक इवीएम व वीवीपैट रखने की व्यवस्था होगी.
36 जिलों में गोदाम निर्माण का काम पूरा
राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश के बाद भवन निर्माण विभाग ने काम में तेजी लायी. इस वजह से आयोग द्वारा दिये गये निदेश के अनुसार गोदाम का निर्माण का काम पूरा हो सका. भवन निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि 36 जिले में गोदाम का निर्माण काम पूरा हो गया है. आगामी विधान सभा चुनाव में नव निर्मित गोदाम का इस्तेमाल हो सकता है.
गोदाम के निर्माण पर संशय
पटना सहित सीवान जिले में इवीएम गोदाम के निर्माण में संशय है. इवीएम गोदाम निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण गोदाम निर्माण नहीं हुआ है. विभागीय सूत्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले में इवीएम गोदाम का निर्माण काम पूरा करने का लक्ष्य जुलाई, 2015 तक अल्टीमेटम दिया था.
विभागीय सूत्र ने बताया कि पटना व सीवान जिले को छोड़ कर बाकी सभी जिले में गोदाम का निर्माण हो गया है.
तीन स्तर का बना है गोदाम : सभी जिले में क्षमता के अनुसार गोदाम का निर्माण हुआ है. तीन स्तर के गोदाम बनाये गये हैं. इसमें दो हजार, चार हजार व छह हजार संख्या तक इवीएम व वीवीपैट रखने की व्यवस्था होगी.