if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीकी यूनियन के सैन्य शिविर पर शेबाब का हमला, कम से कम 50 सैनिकों की मौत

नैरोबी: दक्षिणी सोमालिया के एक सैन्य शिविर पर शेबाब उग्रवादियों के हमले में अफ्रीकी यूनियन के कम से कम 50 सैनिकों के मारे जाने और 50 अन्य के लापता होने की आशंका है. इस आशय की जानकारी पश्चिमी सैन्य अधिकारियों ने दी. पश्चिमी सैन्य अधिकारियों द्वारा राजनयिकों को भेजे गए संवाद के अनुसार, ‘‘यह आकलन […]

नैरोबी: दक्षिणी सोमालिया के एक सैन्य शिविर पर शेबाब उग्रवादियों के हमले में अफ्रीकी यूनियन के कम से कम 50 सैनिकों के मारे जाने और 50 अन्य के लापता होने की आशंका है. इस आशय की जानकारी पश्चिमी सैन्य अधिकारियों ने दी. पश्चिमी सैन्य अधिकारियों द्वारा राजनयिकों को भेजे गए संवाद के अनुसार, ‘‘यह आकलन किया गया है कि एएमआईएसओएम के कम से कम 50 सैनिक मारे गए हैं.” ऐसा कहा जा रहा है कि हमले के बाद करीब 100 सैनिकों के संबंध में कोई सूचना नहीं है.

सोमालिया के अल-कायदा से जुडे धडे का कहना है कि लोवर शाबेल क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी मोगादिशू से करीब 80 किलोमीटर दूर जनाले में हुआ हमला बदले की कार्रवाई थी. यूगांडा के सैनिकों द्वारा जुलाई महीने में मेर्का शहर में एक विवाह समारोह के दौरान सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी, यह हमला उसी का बदला लेने के लिए किया गया है. एएमआईएसओएम ने बताया कि शिविर में यूगांडा के सैनिक थे. शेबाब के प्रवक्ता द्वारा बतायी गयी संख्या और जितने लोगों के मारे जाने की आशंका है, दोनों समान हैं.
हमले के करीब 12 घंटे से ज्यादा देरी से कल जारी किए गए बयान में कहा गया है, एएमआईएसओएम ने मृतकों की गिनती नहीं की है. ‘‘हमले की जटिल प्रवृति को देखते हुए एएमआईएसओएम हताहतों की संख्या और क्षति की स्थिति का आलकन कर रहा है.”पश्चिमी सैन्य सूत्रों का कहना है कि हमले की शुरुआत दो पुलों को ध्वस्त करने और सैन्य शिविर का संपर्क काटने से हुआ। पहले एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने शिविर पर हमला किया फिर शेबाब के करीब 200 लडाकों ने उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें