इस्लामाबाद : 1993 मुंबई बम धमाके से पूरे देश को दहलाने वाले टाइगर मेमन के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की खबर आज पाकिस्तानी व भारतीय मीडिया में अचानक वायरल हो गयी. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पाकिस्तानी मीडिया की बात करें तो खबर आ रही है कि टाइगर के करीबी को लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह शख्स टाइगर मेमन बनकर लोगों को धमकी भरे फोन करता था और पैसों की मांग करता था. टाइगर बनकर धमकी देने वाले शख्स का असली नाम फुरकान बताया जा रहा है. आरोपी फुरकान पर लड़कियों से छेड़खानी का भी आरोप लगा है.
FIA arrested Furqan alias Tiger Memon who was blackmailing girls through fake f-b accounts Indian media confusing him with real Tiger Memon
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) September 2, 2015
पाकिस्तानी पत्रकार हामीद मीर ने ट्विट कर जानकारी दी कि पाकिस्तानी एजेंसी एफआइए ने एक शख्स फुरकान को गिरफ्तार किया है. फुरकान ने टाइगर मेमन के नाम से एक फेसबुक एकाउंट बनाया था. उसी एकाउंट से वह लड़कियों को धमकाता था और छेड़खानी करता था. हामीद ने लिखा है कि इस खबर को भारतीय मीडिया ने टाइगर मेमन की गिरफ्तारी मान लिया. भारतीय मीडिया भ्रम की स्थिति में यह मान बैठी.
यह खबर आने से पहले यह अफवाह उड़ी कि मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी टाइगर मेमन पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गया है. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के हवाले से मीडिया में यह खबर आई कि पाकिस्तानी एजेंसी एफआइए ने टाइगर मेमन नाम के एक शख्स को कराची से गिरफ्तार किया है. उस समय ये साफ नहीं हो पाया कि पकड़ा गया शख्स मुंबई हमले का गुनहगार टाइगर मेमन है या कोई और.
टाइगर मेमन की गिरफ्तारी की खबर के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी तुरंत हरकत में आयी और पड़ताल में जुट गयी. हालांकि भारतीय सूत्रों की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी. गौरतलब है कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहा है. पाकिस्तान पर अमेरिका की ओर से भी आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता आ रहा है.
आज ही जारी एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के मदरसों में आतंक की शिक्षा दी जा रही है. हाफिज सईद जैसे आतंकी वहां खुलेआम घुम रहे हैं और सरकार तथा सेना का उन्हें संरक्षण भी प्राप्त है. गौरतलब है कि टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन को 30 जुलाई को भारतीय जेल में फांसी दे दी गयी है. फांसी के बाद टाइगर और उसकी मां के बीच टेलीफोन पर बातचीत का टेप भी सामने आया था. टाइगर ने उस बातचीत में भारत को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.