14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा कारोबार में 77% पर एलआइसी का कब्जा

जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 59 साल पूरा कर लिया है. देश के 113 मंडलाें में जमशेदपुर छठे स्थान पर है. अगले कुछ माह में इसे वेस्ट थ्री में लाने का लक्ष्य है. जमशेदपुर केंद्र ने 31 अगस्त तक के सभी डेथ पॉलिसी के मामलाें का निबटारा कर लिया है. एलआइसी वीक के पहले […]

जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 59 साल पूरा कर लिया है. देश के 113 मंडलाें में जमशेदपुर छठे स्थान पर है. अगले कुछ माह में इसे वेस्ट थ्री में लाने का लक्ष्य है. जमशेदपुर केंद्र ने 31 अगस्त तक के सभी डेथ पॉलिसी के मामलाें का निबटारा कर लिया है. एलआइसी वीक के पहले दिन (मंगलवार) बिष्टुपुर स्थित जीवन प्रकाश भवन में आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि एलआइसी का देशभर के बीमा काराेबार में 77 प्रतिशत पर कब्जा है. निगम जन्मजात शिशु से लेकर 85 साल की आयु तक बीमा पॉलिसी देती है.
जमशेदपुर में डेथ क्लेम सेटलमेंट 99.51 फीसदी : श्री पटनायक ने बताया कि नयी तकनीक के साथ सभी कार्यालयाें काे अपडेट किया गया है. इसका उद्देश्य पॉलिसी धारकाें काे नयी सुविधाएं देना है. जमशेदपुर में डेथ क्लेम सेटेलमेंट का प्रतिशत 99.51 है. निगम यूलिप, पेंशन, हेल्थ, चाइल्ड, वीमेंस, माइक्राे पॉलिसी भी करता है. जमशेदपुर मंडल कार्यालय से 16 लाख लाेगाें ने 21 लाख पॉलिसी करायी गयी है. इस वर्ष 55,336 पॉलिसी के एवज में प्रथम राजस्व के रूप में लगभग 72 कराेड़ रुपये प्राप्त हाे चुके हैं. इस अवसर पर मंडल प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार सेठी आैर मनाेज नथानियल माैजूद थे.
नयी इंडाेमेंट पॉलिसी: इंश्याेरेंस वीक के अवसर पर निगम ने न्यू इंडाेमेंट पॉलिसी ( टी-835 ) लांच किया है. इसमें यूलिप की तरह मार्केट वैल्यू के साथ-साथ हेल्थ केयर का भी ध्यान रखा गया है.
गरीब बच्चों‍ को स्कॉलरशिप : जमशेदपुर केंद्र की आेर से उच्च शिक्षा के लिए गरीब क्षेत्र से 10 छात्र व 10 छात्राआें 10-10 हजार की राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जायेगी. इसके लिए अॉनलाइन आवेदन करना हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें