Advertisement
स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों का हर माह होगा एग्जाम
देवघर: देवघर कॉलेज, देवघर में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्स की मासिक परीक्षा ली जायेगी. स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को हर माह परीक्षा में शामिल होना होगा. यह फैसला आइक्यूए सेल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रिसिंपल डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की कक्षा को डी-लिंक किया जायेगा. […]
देवघर: देवघर कॉलेज, देवघर में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्स की मासिक परीक्षा ली जायेगी. स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को हर माह परीक्षा में शामिल होना होगा. यह फैसला आइक्यूए सेल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रिसिंपल डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की कक्षा को डी-लिंक किया जायेगा.
इसके तहत मॉर्निंग में इंटरमीडिएट एवं दिवाकाल में स्नातक एवं ऊपर कक्षा की पढ़ाई होगी. अगले दो से तीन माह में कक्षाएं अलग-अलग आरंभ कर दी जायेगी. डी-लिंक के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद से 10 शिक्षकों की मांग की जायेगी.
कॉलेज में इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय की पढ़ाई के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद से पत्राचार किया गया है. पढ़ाई की स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डॉ यूएस शरण, डॉ एनके सिंह, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, डॉ एसएन मिश्रा, डॉ मनीष झा आदि उपस्थित थे.
स्नातकोत्तर विभाग द्वारा हर सप्ताह होगा सेमिनार
यूजीसी गाइड लाइन के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग द्वारा हर सप्ताह कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
अलग-अलग टॉपिक पर आयोजित सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी बातें रखने का मौका मिलेगा. वर्ग कक्ष संचालन के लिए नयी वर्ग तालिका भी जारी कर दिया गया है. शिक्षकों को हर माह एडवांस में प्रत्येक सप्ताह ली जाने वाली कक्षा से संबंधित टॉपिक का ब्योरा प्राध्यापकों को देना होगा. वर्ग कक्ष में छात्रों को हर हाल में 75 फीसदी उपस्थित पूरा करना अनिवार्य किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement