7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजना को मिलकर देंगे रफ्तार

देवघर: देवघर के नये डीसी अरवा राजकमल देर शाम देवघर पहुंचे. यहां सबसे पहले वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर गये, वहां पूजा की और आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे सीधे गोपनीय कार्यालय आये. यहीं पर प्रभारी डीसी मीना ठाकुर से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी ने प्रभात खबर से कहा कि […]

देवघर: देवघर के नये डीसी अरवा राजकमल देर शाम देवघर पहुंचे. यहां सबसे पहले वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर गये, वहां पूजा की और आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे सीधे गोपनीय कार्यालय आये. यहीं पर प्रभारी डीसी मीना ठाकुर से प्रभार ग्रहण किया.
प्रभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी ने प्रभात खबर से कहा कि जिले में कई बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं. इस लिहाज से देवघर विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है. विकास योजनाओं को सभी मिलकर रफ्तार देंगे. विकास योजना को रफ्तार देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
टीम वर्क के रूप में करेंगे काम
नये डीसी राजकमल ने कहा कि विकास में सबों की भागीदारी जरूरी है. इसलिए जितने भी विभाग हैं, उनके अधिकारी हैं, कर्मचारी हैं, जनप्रतिनिधि हैं, देवघर के गणमान्य नागरिक हैं, सबों के साथ विकास टीम वर्क के रूप में काम करेंगे और देवघर को आगे ले जायेंगे.
जिला व राज्य स्तर पर को-अॉर्डिनेशन को मजबूत करेंगे
श्री राजकमल ने कहा : सचिवालय में रहते हुए उन्हें लगा कि राज्य सरकार के विभिन्न अंग जिलों को हर संभव सहायता देने को तैयार रहते हैं. लेकिन देखा जाता है कि जिला स्तर पर कुछ कमियों के कारण राज्य से वह लाभ जिला नहीं ले पाता है. इसलिए उनकी प्राथमिकता यह भी होगी कि राज्य व जिला स्तर पर बेहतर को-अर्डिनेशन हो.
100% देने की कोशिश करेंगे
श्री राजकमल ने कहा : मधुपुर में एसडीओ के रूप में काम करके देवघर को नजदीक से जानने का मौका मिला, पंचायत चुनाव में भी काम किया, श्रावणी मेले में भी सेवा का अवसर मिला. इस नाते देवघर से मिले पूर्व के इक्सपीरियेंस का लाभ उन्हें मिलेगा. अनुभव के आधार पर 100% देने की कोशिश करेंगे. इसके लिए देवघर के लोगों खास कर जनप्रतिनिधियों की का साथ जरूरी होगी.
बाबा मंदिर में किया श्रृंगार दर्शन
मंगलवार को देवघर के नये डीसी अरवा राजकमल ने बाबा मंदिर पहुंचकर श्रृंगार दर्शन किया. उन्होंने बाबा मंदिर की परिक्रमा की. उन्हें मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने श्रृंगार दर्शन कराया. मौके पर मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, सीओ शैलेश कुमार, अनंत तिवारी, समीर चौबे व अनिल कुमार मौजूद थे.
श्रद्धालु हित की प्रोजेक्ट्स पर जल्द काम शुरू करवायेंगे
नये डीसी ने कहा : अगले श्रावणी मेले की तैयारी में अभी से काम होगा. जो भी रूके हुए प्रोजेक्ट हैं जैसे क्यू कांप्लेक्स आदि, उसका काम जल्द शुरू करवायेंगे. इसके अलावा स्थायी इनफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम करेंगे.
संक्षिप्त परिचय
नाम : अरवा राजकमल
प्रारंभिक शिक्षा : नवोदय विद्यालय, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश)
इंटर : सर रामाचंद्र कॉलेज
बी टेक : आइआइटी, चेन्नई
2008 : भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित
2011 : एसडीओ, मधुपुर
2013 : डीडीसी रांची
2013: उपायुक्त के रूप में पहला पदस्थापन बोकारो में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें