बताया जा रहा है कि सड़क पर गाड़ियां नहीं मिलने पर 2262-5402 और 2262-5403 नंबर में फोन करने पर लोगों को परिवहन विभाग की तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा. फोन करनेवाले का लोकेशन जानने के बाद वहां सरकारी बस कितने समय में और कहां से आयेगी, इसकी जानकारी लोगों को दी जायेगी.
Advertisement
पुलिस व परिवहन विभाग करेगा मदद
कोलकाता: बुधवार की हड़ताल के दौरान लोगों को सड़क पर कोई भी समस्या होने पर पुलिस के साथ परिवहन विभाग से भी मदद मिलेगी. परिवहन विभाग की तरफ से इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. बताया जा रहा है कि सड़क पर गाड़ियां नहीं मिलने पर 2262-5402 और 2262-5403 नंबर में फोन […]
कोलकाता: बुधवार की हड़ताल के दौरान लोगों को सड़क पर कोई भी समस्या होने पर पुलिस के साथ परिवहन विभाग से भी मदद मिलेगी. परिवहन विभाग की तरफ से इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.
दूसरी ओर हड़ताल को लेकर सुरक्षा की तैयारियों के संबंध में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि आम दिनों की तुलना में महानगर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके अलावा पूरे महानगर के विभिन्न जगहों में कुल 350 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. 15 बस डिपो, नौ ट्राम डिपो, 23 मेट्रो स्टेशन और केएमसी के अधीन आनेवाले पांच मार्केट प्लेस में पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके अलावा 25 अतिरिक्त आरएफएस (रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड), 12 अतिरिक्त (हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड) के अलावा क्यूआरटी की गाड़ियां भी मौजूद रहेगी. सड़क पर किसी भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर फोन करने पर लोगों को पुलिस की मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement