मुंबई : एचडीएफसी बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी. यह उद्योग में सबसे कम है. एचडीएफसी बैंक के इस कदम से दूसरे बैंक भी आधार दर में कटौती के लिये कदम उठा सकते हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर कम कर उद्योग में सबसे नीचे 9.35 प्रतिशत पर लाने का निर्णय किया है. नयी दर मंगलवार 1 सितंबर से प्रभावी होगी.’ फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक तथा एचडीएफसी बैंक की आधार दर 9.7 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.