कोलकाता : शीना हत्याकांड मामले में रोज नये खुलासे होने के बीच आज सिद्धार्थ दास मीडिया के सामने आये और शीना बोरा को अपनी बेटी बताया. साथ ही इस मामले में जांच के लिए उन्होंने सहयोग की बात भी की. सिद्धार्थ ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मैं डीएनए टेस्ट भी करवा सकता हूं. हालांकि बातचीत के क्रम में सिद्धार्थ ने अपनी पहचान छुपाये रखी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक हेलमेट पहन रखा था.
चैनल से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी को पैसों से प्यार था. वह हाई सोसाइटी मैंटेन करना चाहती थी. कल की खबर का उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि मैं 1998 से कोलकाता में रह रहा हूं और सामान्य परिवार से संबंध रखता हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक छोटी कंपनी में काम करके खुश हूं. आपको बता दें कि कल खबर आई थी कि सिद्धार्थ दास बांग्लादेश भाग चुके हैं.
जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि उनकी इंद्रणी से अंतिम बार कब मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं है. सिद्धार्थ ने शीना को अपनी बेटी बताया और कहा कि मुझे पता नहीं था कि इंद्राणी शीना को अपनी बहन बताती थी. मैं 1989 के बाद से इंद्राणी से नहीं मिला. मेरी उनसे शादी 1986 में हुई थी. सिद्धार्थ ने कहा कि शीना मुझे पिता मानती थी और मेरी उससे अंतिम बार तब बात हुई जब वह 10 वीं क्लास में पढ़ती थी. मैं उसकी हत्या से दुखी हूं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इंद्राणी मार सकती है शीना को ? तो उन्होंने कहा ‘हां’.सिद्धार्थ ने कहा कि इंद्राणी अगर इस मामले में दोषी पायी जाती है तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए.
सिद्धार्थ आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी और इंद्राणी की कभी शादी नहीं हुई लेकिन दोनों तीन साल तक साथ रहे थे. इस मामले में नाम आने के बाद सिद्धार्थ को नौकरी जाने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि डर है कि इस मामले में होने वाली बदनामी की वजह से उनकी नौकरी पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है साथ ही जिस सोसाइटी में वे रहते हैं. वहां उनके लिये खतरा हो सकता है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ कोलकाता के दमदम इलाके के दुर्गानगर में रहते हैं. यह एक किराये का मकान है.
वहीं दूसरी ओर शीना हत्याकांड मामले में अंग्रेजी अखबार टेलिग्राफ ने आज एक खबर छापी है जिसमें सिद्धार्थ दास ने खुद को इंद्राणी मुखर्जी का पूर्व पति बताया है. अखबार ने दावा किया है कि उसकी बात सिद्धार्थ से हुई जिसमें उसने खुद को इंद्राणी का पति बताया है. जब उनसे मिखाईल और शीना के बारे में पूछा गया तो सिद्धार्थ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अखबार ने छापा है कि सिद्धार्थ ने कहा कि वह किसी से छुपा नहीं है. कोलकाता में वह एक फैक्ट्री में काम करता है और उसकी सैलरी 15 हजार रुपये महीने है.
अखबार ने छापा है कि सिद्धार्थ ने दूसरी शादी कर ली है जिससे उसका एक बेटा है जिसकी उम्र 15-16 साल है. जब सिद्धार्थ से शीना और मिखाईल के पिता के बारे में पूछा गया तो उसने कल फोन करने को कहा. आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ दास के बांग्लादेश भागने की खबर आयी थी. वहीं खबर है कि मुंबई पुलिस कोलकाता जाकर सिद्धार्थ से पूछताछ कर सकती है.