25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को टैबलेट देगी राज्य सरकार

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के 57 प्रखंडों में नये कस्तूरबा विद्यालय खोले जायेंंगे. इसमें छात्राओं को किताब, ड्रेस, रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. साथ ही सभी बच्चियों को टैबलेट भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के 57 प्रखंडों में नये कस्तूरबा विद्यालय खोले जायेंंगे. इसमें छात्राओं को किताब, ड्रेस, रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. साथ ही सभी बच्चियों को टैबलेट भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की़ उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. सरकार ने इसे लेकर कई योजनाएं शुरू की है़ सरकार कक्षा आठ में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को साइकिल दे रही है. स्कूलों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने महिलाओं के घटते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर 56.12 प्रतिशत है. पाकुड़ की स्थिति सबसे खराब है. यहां पर महिलाओं की साक्षरता दर 41.25 प्रतिशत है. इसी जिले का लिट्टीपाड़ा प्रखंड देश के सबसे पिछड़े जगहों में से एक है. केंद्र सरकार ने इसके विकास को लेकर 10 करोड़ की कार्य योजना तैयार की है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि इस मुद्दे पर वे आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करने का काम करें. साथ ही डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे भ्रूण हत्या को समाप्त करने में सहयोग करें.
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे लोगों का खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुलवा कर बीमा करायें. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, अभियान की संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आरती सिंह, पवन सिंह, पवन साहु, सोनी हेंब्रम, महिला मोरचा की अध्यक्ष ऊषा पांडेय, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो समेत पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता शािमल हुए़
महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करायेगी पार्टी : रेणु: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशावाहा ने कहा कि भाजपा बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना चाहती है. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा आदि जिलों में गिरते शिक्षा के स्तर और लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इस पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी.
सबके हृदय में हो बेटियों का वास : रवींद्र राय: प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि बेटियों का वास हम सभी के हृदय में रहना चाहिए. बेटियां हर कदम पर हमारा साथ निभाती हैं. इन पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हमें ढाल बन कर खड़ा होना चाहिए.
कोई भी स्कूल शौचालय विहीन नहीं रहेगा : नीरा: शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग हर स्तर पर बालिकाओं का सहयोग करेगा. लड़कियों को हर स्तर पर सुविधाएं प्रदान की जायेगी. लड़कियों के ड्राप आउट को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कोई भी स्कूल शौचालय विहीन नहीं रहे, इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है.
भ्रूण हत्या को समाप्त करने का होगा प्रयास : चंद्रवंशी: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने महिला कल्याण और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. भ्रूण हत्या करने और कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें