आरा : नवादा थाना पुलिस ने 14 लाख रुपये गबन करने के मामले में नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा के अंश इंटरप्राइजेज के मालिक विनीत प्रताप सिंह को धर दबोचा. उसने राज सीमेंट एजेंसी से 14 लाख रुपये का चेक लिया था. नवादा थाना पुलिस ने सोमवार को अंश इंटरप्राइजेज के मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
अंश से बना था सिंह इंटरप्राइजेज का मालिक : राज सीमेंट एजेंसी से सीमेंट लेने के बाद उसने 14 लाख रुपये का चेक एजेंसी के मालिक को दिया था. जब चेक बाउंस हुआ और राज सीमेंट एजेंसी ने अंश इंटरप्राइजेज के मालिक मझौंवा निवासी विनीत प्रताप सिंह पर कोर्ट कंप्लेन केस किया. इसके बाद वह अंश इंटरप्राइजेज से नाम बदल कर सिंह इंटरप्राइजेज नाम से एजेंसी चलाने लगा.
पुलिस कई दिनों से उसकी फिराक में थी. गुप्तचर ने अंश इंटरप्राइजेज के एजेंसी का जो पता बताया था, वहां पुलिस पहुंची तो सिंह इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगा हुआ था.
कई बार पुलिस वापस भी लौट आयी थी. सोमवार को पुलिस को पता लगा कि सिंह इंटरप्राइजेज का मालिक ही अंश इंटरप्राइजेज का मालिक है. सोमवार को एसआइ अशोक कुमार सिंह ने विनीत प्रताप सिंह को धर दबोचा.