पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महागठबंधन की ताकत को देख कर भाजपा और भाजाप नेता सुशील मोदी अंदर से हिल गये हैं. उन्हें हदस हो गया है. इनकी मनोदशा खराब हो गयी है कि अब ये क्या करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थन में आये लाखों लोगों ने भाजपा को आइना दिखा दिया. पूरा आम आवाम नीतीश-लालू के साथ है.
सुशील मोदी बयान बहादुर बन रहे हैं कि रैली में भीड़ नहीं हुई थी. क्या उन्होंने घोड़े का चश्मा पहना था कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ? असल बात है कि स्वाभिमान रैली ने भाजपा के सभी दावों को ध्वस्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी जिस तरह से अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वो उन पर कार्रवाई करेंगे. सुशील मोदी किन पर कार्रवाई करेंगे? क्या वो बिहार की 11 करोड़ जनता पर कार्रवाई करेंगे, जो नीतीश कुमार के साथ हैं. मोदी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भाजपा को सत्ता में तो आना नहीं, तो इसी तरह की बात करके अपनी इच्छा को मिटाते हैं.
जदयू ने जहां-जहां नीतीश कुमार का प्रचार किया है, वहां-वहां जदयू का नाम लिखा है.
सुशील मोदी अपनी निगाह को उठा कर उन प्रचारों को पढ़ लें और उसमें ये भी पढ़ लें कि वो किसके सौजन्य से प्रचार-प्रसार किया गया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने पूछा है कि क्या इस बार भाजपा 30 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर रही है. अगर जदयू से हिसाब मांग रहे हैं तो उन्हें भी अपनी पार्टी का बजट बताना चाहिए.