नयी दिल्ली : हिट एंड रन केस में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की जमानत जारी रहेगी. उनके लिए यह राहत भरी खबर आज सुप्रीम कोर्ट से आयी है. कांस्टेबल रवींद्र पाटिल की मां ने एक याचिका दायर कर सलमान खान की याचिका खारिज करने की मांग की थी, जिस सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि मुंबई की निचली अदालत ने 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनायी है, लेकिन वे अभी जमानत पर चल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी है.