जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि एक सितंबर को हवाई अड्डा सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले कर्मी अपने तय जगह पर तैनात हो जायेंगे. रैली में आनेवाले लोगों को निर्धारित रूट के माध्यम से सभा स्थल तक पहुंचने व वहां की शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सबकी होगी.
Advertisement
ट्रेनिंग दी गयी पीएम डय़ूटी में लगे कर्मियों को
भागलपुर: टाउन हॉल में रविवार को प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली में ड्यूटी पर लगे कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें कर्मियों को निर्धारित जगह पर ड्यूटी करने के तरीके समझाये गये. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर्मियों को कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि ड्यूटी में किसी भी तरह […]
भागलपुर: टाउन हॉल में रविवार को प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली में ड्यूटी पर लगे कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें कर्मियों को निर्धारित जगह पर ड्यूटी करने के तरीके समझाये गये. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर्मियों को कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि ड्यूटी में किसी भी तरह की ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी.
पुलिस व प्रशासन के दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेने और एक-एक व्यक्ति की जांच के बाद ही सभा स्थल पर जाने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ (माचिस, सिगरेट) को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. लोगों को पानी के बोतल की जगह पाउच वाला पानी अंदर ले जाने की व्यवस्था होगी. ट्रेनिंग हॉल में प्रशिक्षण देने के बाद सभी कर्मी हवाई अड्डा सभा स्थल पर रवाना हो गये. वहीं ट्रेनिंग हॉल में ड्यूटी पर लगे कर्मियों के परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement