बैठक में भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव व भाजपा से प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र जी भाग लेंगे. पहली बार अनौपचारिक रूप से भाजपा की अपने सहयोगियों के साथ बैठक हो रही है. इसमें सीट शेयरिंग सहित चुनाव को लेकर चर्चा होगी. भाजपा पर अपने सहयोगियों का सीट शेयरिंग को लेकर जबरदस्त प्रेशर है. सोमवार को होनेवाली बैठक पर सिर्फ राजग नेताओं की ही नहीं, अन्य दलों की भी नजर है.
Advertisement
दिल्ली में आज राजग नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक
पटना. बिहार चुनाव को लेकर राजग नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी. इसमें प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता भाग लेंगे. बिहार चुनाव खासकर एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होनी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को नयी दिल्ली में भाजपा व सहयोगी दल […]
पटना. बिहार चुनाव को लेकर राजग नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी. इसमें प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता भाग लेंगे. बिहार चुनाव खासकर एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होनी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को नयी दिल्ली में भाजपा व सहयोगी दल लोजपा, रालोसपा, व हम के नेता इस बैठक में भाग लेंगे.
बैठक में शामिल होने गये पारस
एनडीए के बीच सीट बंटवारा की बैठक में शामिल होने लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कमुार पारस रविवार को दिल्ली गये. सोमवार को आयाजित बैठक में पार्टी की ओर से पारस, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और राम विलास पासवान शामिल होंगे. इकी पुष्टि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी की. उन्होंने बताया कि सीटों पर निर्णय जल्द हो जायेगा. अब सीटों के बंटवारा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement