19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीस्ता नदी फिर उफान पर

जलपाईगुड़ी. लाख प्रयासों के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत दोमोहनी से क्रांतिगामी सड़क तीस्ता नदी में समा गया. इस सड़क को बचाने के लिए जिला परिषद से लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दिन-रात एक कर दिया था, लेकिन आखिर में सड़क को बचाने की कोशिश नाकामयाब रही. यह सड़क टूट कर […]

जलपाईगुड़ी. लाख प्रयासों के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत दोमोहनी से क्रांतिगामी सड़क तीस्ता नदी में समा गया. इस सड़क को बचाने के लिए जिला परिषद से लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दिन-रात एक कर दिया था, लेकिन आखिर में सड़क को बचाने की कोशिश नाकामयाब रही.
यह सड़क टूट कर तीस्ता में समां गया. मैनागुड़ी के दोमोहनी व क्रांति के बीच यातायात संपर्क खत्म हो गया. इस सड़क के टूट जाने से मैनागुड़ी के प्रस्तावित इलाके में तीस्ता नदी का पानी तेज रफ्तार से लगातार प्रवेश कर रहा है और इस इलाके के गांव डूब रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पहाड़ पर हो रही भारी बरसात के चलते तीस्ता नदी एक बार फिर ऊफान पर है. पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए तीस्ता नदी के गाजोलडोबा बैरेज से 1292 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. तीस्ता नदी के बढ़ते जलस्तर से मैनागुड़ी व मालबाजार के कई इलाके जलमग्न हो गये.
तीस्ता नदी के पानी से जलपाईगुड़ी जिले का चापाडांगा, वर्मन पाड़ा, चात्रार पार समेत कइ इलाके पानी में डूब गये हैं. चात्रार पार स्थित एक प्राथमिक स्कूल पानी में पूरी तरह से डूब गया है. 250 मीटर सड़क नदी मंे समा गया है. बाढ़ के चपेट में आने वाले लोगों ने बांध के ऊपर आश्रय लिया है. आज जलपाईगुड़ी की सभाधिपति नूरजहान बेगम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची. उन्हांेने बताया कि सड़क को बचाने की हरसंभव कोशिश की गयी थी. तीस्ता नदी के तेज बहाव के चलते दोमोहनी से क्रांति जाने वाली सड़क टूट गयी.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत उक्त सड़क को बचाने के लिए कल से सशस्त्र सीमा बल के जवान काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिर में सड़क को बचाया नहंी जा सका. सिंचाई विभाग ने तीस्ता नदी के असंरक्षित इलाके के दोमोहनी से बांग्लादेश सीमा स्थित मेखलीगंज तक पीला संकेत जारी कर दिया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग बांध के ऊपर आश्रय लिये हुए हैं. प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें