काबुल : एक अफगान अधिकारी ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए गए अलग-अलग हमलों में कम से कम आठ पुलिस अधिकारी मारे गए. गजनी प्रांत के पुलिस उप प्रमुख कर्नल असादुल्लाह इंसाफी ने आज बताया कि प्रांत के अंदार और कैराबाग जिलों में पुलिस चौकियों पर हुए हमलों में 15 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं.
तालिबान ने कल हुए इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. हाल के महीनों में तालिबानी आतंकियों ने पुलिस चौकियों को अपना निशाना बनाया है, जिससे भारी मात्रा में जान-माल की हानि हुई है. इंसाफी ने बताया कि गजनी जिले में कल किए गए अलग-अलग हवाई हमलों में 16 आतंकी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए. इस साल अफगान सैन्य बलों के लिए तालिबान से लडाई जारी रखना थोडा मुश्किल हो गया है, क्योंकि पिछले साल अधिकतर नाटो एवं अमेरिकी बलों की वापसी के कारण वह अकेले उनसे लड रहे हैं.