22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रिया में एक ट्रक से 50 सडे-गले शव बरामद

वियना : ऑस्ट्रिया की पुलिस ने लावारिस पडे एक ट्रक से करीब 50 प्रवासियों के सडे गले शव बरामद किये हैं जिसके बाद यूरोप के प्रवासी संकट में इस हादसे के लिए जिम्मेदार मानव तस्करों की सीमा पार खोज तेज कर दी गयी है. लावारिस ट्रक स्लोवाकिया और हंगरी की सीमाओं के पास मिला. इससे […]

वियना : ऑस्ट्रिया की पुलिस ने लावारिस पडे एक ट्रक से करीब 50 प्रवासियों के सडे गले शव बरामद किये हैं जिसके बाद यूरोप के प्रवासी संकट में इस हादसे के लिए जिम्मेदार मानव तस्करों की सीमा पार खोज तेज कर दी गयी है. लावारिस ट्रक स्लोवाकिया और हंगरी की सीमाओं के पास मिला. इससे पहले भूमध्य सागर में कम से कम 30 और प्रवासी डूब गये. प्रवासी संकट दिन पर दिन बढ रहा है और यूरोपीय संघ में शरण मांगने वाले लोगों की बढती संख्या को देखते हुए समाधान तलाशने के लिए यूरोपीय नेताओं ने एक बार फिर बैठक की. ऑस्ट्रियाई पुलिस ने बताया कि कल मिले ट्रक में स्लोवाकिया की एक पोल्टरी कंपनी का चिह्न है और हंगरी की नंबर प्लेट है. उन्होंने बताया कि शवों की संख्या 20 से 50 के बीच है और सभी शव सड गल चुके हैं.

इस संकट के बारे में बाल्कन नेताओं के साथ एक सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रिया आईं जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा कि ‘दिल दहला देने वाली’ इस खबर को सुन कर वह ‘स्तब्ध’ हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक चेतावनी है कि इस प्रवासी संकट का हल शीघ्र निकाला जाए.’ मानव तस्करों द्वारा संचालित नौकाओं के पलट जाने से इस साल अब तक 2,300 से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे भूमध्य सागर में डूब चुके हैं. लीबिया के तटरक्षक ने कल शाम बताया कि करीब 200 प्रवासियों को लेकर यूरोप जा रही एक नौका के डूबने से कम से कम 30 लोग मारे गये.

उन्होंने बताया कि 30 शव बरामद किये जा चुके हैं और दर्जनों व्यक्ति लापता हैं. इस नौका के डूबने से एक दिन पहले ही क्षमता से अधिक प्रवासियों को लेकर जा रही तीन नौकाओं में से कम से कम 55 शव बरामद किये गये. लीबिया के तट पर इन नौकाओं में मिले 55 शवों में 52 की मौत दम घुटने से हुई थी. इस बीच रोम से मिली एक खबर में बताया गया है कि कल पालेरमो के सिसली बंदरगाह पर स्वीडन का एक तटरक्षक पोत पहुंचा जिसमें 570 से अधिक प्रवासी और 52 व्यक्तियों के शव थे. इटली के तटरक्षक ने बताया कि कल उसने लीबिया के तट पर बचाव कार्य में समन्वय करते हुए करीब 1,400 प्रवासियों को बचाया. एक दिन पहले इसी जगह से करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें