गया. अरविंद केजरीवाल के आने से विधानसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. वह बिहार में महागंठबंधन को जीत दिलाने नहीं, बल्कि उसमें फूट डालने के लिए आ रहे हैं. केजरीवाल पहले ही स्पष्ट कह चुके है कि वे सिर्फ नीतीश कुमार के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे, कांग्रेस व राजद के उम्मीदवारों के लिए नहीं. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही.
अरविंद केजरीवाल को दिखाया काला झंडा
पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पटना पहुंचने पर अन्ना टीम के करीब दस समर्थकों ने पटना एयरपोर्ट में उन्हें काला झंडा दिखाया. इस दौरान अन्ना और केजरीवाल समर्थकों के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हो गयी. पटना एयरपोर्ट के पूर्वी गेट के पास अरविंद केजरीवाले जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले अन्ना समर्थकों ने काला झंडा निकाल लिया और अरविंद केजरीवाल विरोधी नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस ने झंडा छीना तो अन्ना समर्थक महिला अपना काला दुपट्टा और फिर काला बैग भी लहराने लगी. अन्ना समर्थकों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद अन्ना समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.