वाशिंगटन : अमेरिकी अर्थव्यवस्था चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में पहले अनुमान से कहीं बेहतर 3.7 प्रतिशत वार्षिक दर से बढी है. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने आज यह जानकारी दी.इससे पहले 30 जुलाई को सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 2.3 प्रतिशत रहने की जानकारी दी गयी थी.विभाग ने कहा कि निवेश, केंद्रीय और स्थानीय सरकार के स्तर पर व्यय तथा उपभोक्ता खर्च में वृद्धि से पहले अनुमान के मुकाबले संशोधित अनुमान उंचे रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.