नगर विकास विभाग के डायरेक्टर शशि रंजन ने बुधवार को वीडियो संवाद के माध्यम से इस संबंध में चास नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा : इ-रिक्शा से इसके चालकों की आय में वृद्धि होगी. बैटरी युक्त रिक्शा होने से उन्हें शारीरिक श्रम कम करना पड़ेगा. नगर विकास विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में है.
लाभुकों के चयन में संबंधित निकाय की अनुशंसा को प्राथमिकता दी जायेगी. चास नगर निगम के सीइओ संदीप कुमार ने बताया : नगर निगम ने योजना के लिए फॉर्म वितरित करना शुरू कर दिया है. अब तक प्रशिक्षण के लिए 432 फॉर्म की इंट्री हो चुका है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार दिलाया जायेगा. योजना में शामिल होने के बाद परिवार को ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बैंक से ऋण भी मिलेगा. वीडियो संवाद के दौरान उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के अलावा नगर निगम के कर्मी मौजूद थे.