Advertisement
भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर हुआ फरार
दरभंगा : भाड़े का वाहन लेकर आया. होटल में खाया-पीया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. मंगलवार की देर रात यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किराये का स्कार्पियो नंबर बीआर 32 पीए 0476 पर सवार होकर दो व्यक्ति दिल्ली मोड़ के निकट एक होटल में पहुंचे. वाहन को होटल परिसर […]
दरभंगा : भाड़े का वाहन लेकर आया. होटल में खाया-पीया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. मंगलवार की देर रात यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किराये का स्कार्पियो नंबर बीआर 32 पीए 0476 पर सवार होकर दो व्यक्ति दिल्ली मोड़ के निकट एक होटल में पहुंचे.
वाहन को होटल परिसर में पार्क कर चालक के साथ खानेपीने चले गये. भोजन के पश्चात दोनों भाड़ेदार आराम करने लगे. इस बीच वाहन चालक की आंख लग गयी. मौका का फायदा उठाकर चालक के पास से गाड़ी का चाभी झपटकर गाड़ी लेकर भाग गये.
दोनों सवार मधुबनी से भाड़े पर गाड़ी लेकर चले थे. वाहन मधुबनी जिला के खुटौना थाना अंतर्गत दुर्गापट्टी के किसी मालिक का बताया गया है. चालक की आंख खुलते ही सामने गाड़ी नहीं देख इसकी सूचना सदर थाना को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ होटल पहुंचकर छानबीन की और रात भर जगह जगह छापामारी करती रही. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
गाड़ी बरामदगी को लेकर बुधवार को भी पूरे दिन पुलिस खाक छानती रही. 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी स्कार्पियो का कोई अता पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement