10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-कंटेनर भिड़ंत में खलासी की मौत

बेतिया : बाइपास बेतिया-हाजीपुर मुख्य सड़क के साहेबगंज पारो के समीप अहले सुबह करीब पांच बजे ट्रक व कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. वहीं चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. चालक व खलासी को स्थानीय लोगों ने पारो पीएचसी में भर्ती कराया. दोनों की हालत […]

बेतिया : बाइपास बेतिया-हाजीपुर मुख्य सड़क के साहेबगंज पारो के समीप अहले सुबह करीब पांच बजे ट्रक व कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. वहीं चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. चालक व खलासी को स्थानीय लोगों ने पारो पीएचसी में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गवर्मेंटमेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान खलासी ने दम तोड़ दिया.
वहीं चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक खलासी अजरुन कुमार मझौलिया थाना के बनकट का बताया गया है. खलासी के शव को नगर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. वहीं चालक बाल्मीकिनगर के महंथ कुशवाहा का पुत्र बृजेश कुमार बताया गया है. घटना के बावत जाता है कि बेतिया के किसी व्यवसायी का छड़ लोड़ करने के लिए ट्रक चला था.
पोरो के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे कंटनेर से आमने-सामने टक्कर हो गयी. दो गाड़ियों के टक्कर में ट्रक का चालक बृजेश व खलासी अजरुन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये. इस दौरान कंटेनर का चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें