Advertisement
नेपाल की ओर लौट रहा हाथी
दहशत : मंगुराहा के जंगल में मिले पगमार्क, जाग कर गुजारी पूरी रात रामनगर : मंचगंवा के कनघुसरी टोला गांव में हाथी के हमले में महादलित दंपति की मौत के बाद पूरे इलाके में लोगों भयभीत है. पूरी रात लोगों ने जाग कर गुजारी. मंचगंवा समेत आसपास के गांवों में लोगों रात भर दहशत में […]
दहशत : मंगुराहा के जंगल में मिले पगमार्क, जाग कर गुजारी पूरी रात
रामनगर : मंचगंवा के कनघुसरी टोला गांव में हाथी के हमले में महादलित दंपति की मौत के बाद पूरे इलाके में लोगों भयभीत है. पूरी रात लोगों ने जाग कर गुजारी. मंचगंवा समेत आसपास के गांवों में लोगों रात भर दहशत में रहे. महिला और पुरुष आग जला कर उसके पास इस गरमी के मौसम बैठे थे.
चूंकि वन विभाग की ओर प्रचार किया गया है कि आग जलाये और पटाखा फोड़े. हाथी से बचाव का यहीं तरीका है. इस लिए गांव के लोग हाथी के उपद्रव से बचने को लेकर तैयारी किये थे.
हालांकि रेंजर अजय शंकर सिन्हा ने बताया कि देर रात में हाथी नेपाली की ओर लौटने के मूड में दिखा . रघिया रेंज के वन कर्मी उस वक्त तक उसकी गतिविधि पर नजर रखते रहे, जब तक हाथी मंगुराहा रेंज में नहीं पहुंच गया. रेंजर ने बताया कि हाथी जिस रास्ते से आया था. उसी रास्ते से लौट रहा है. संभावना है कि अब हाथी नेपाल लौट जायेगा. उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त की रात में हाथी मंचगंवा के कनघुसरी टोला में उत्पात मचाया था. दो लोगों की हत्या की थी.
संवेदना व्यक्त करने गयीं विधायक की किरकिरी
रामनगर : नेपाली हाथी के हमले में मरे दंपति से मिलने के लिये मंचगंवा के कनघुसरी टोला में मंगलवार की शाम पहुंची विधायक की किरकिरी हो गयी. विधायक भागीरथी देवी का उस गांव के एक युवक ने जबरदस्त विरोध किया.
अदालत राम नाम के इस व्यक्ति ने विधायक को देखते हीं जय भीम का नारा लगाना प्रारंभ कर दिया. जिस पर विधायक के समर्थकों ने कहा कि अरे चुप रहो. फिर भी वह लगातार जय भीम बोलता रहा.
विधायक ने उसे समझाया भी कि जय भीम नहीं, जय श्री राम बोलो. विधायक के समर्थकों के कड़े विरोध के बाद वह शांत हुआ. लेकिन उसने अपने गुस्से का कारण बताया तो सब के सब चुप हो गये. उसने कहा कि नेता लोग मरने के बाद सांत्वना देने आते है.
ये लोग वैसा कोई ठोस उपाय नही करवाते जिससे इन गरीब ग्रामीणों की मौत न हो. उसका यह भी आरोप था कि इस पिछड़े क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी की स्थिति बदतर हो गयी है. पशु चिकित्सालय भी बंद रहता है.
हम सभी जंगल के समीप बसे हैं. वन विभाग की ओर से एक सोलर लाइट भी गांव में नहीं लगाया गया है. हालांकि इन सभी आरोप प्रत्यारोप के बाद भी विधायक ने डीएफओ, रेंजर, बीडीओ व थानाध्यक्ष से मोबाइल पर बात की मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने बताया कि एक युवक नशे में था. इस वजह से नारेबाजी कर रहा था. उसे समझा कर हटा दिया गया.
विधायक ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी की जांच की. जांच के क्रम में व्यवस्था से असंतुष्ट विधायक ने इसकी शिकायत सीएस से करने का आश्वासन दिया. मौके पर रैसुल अंसारी, यासीन साह, महावीर मलिक, शशि कुमार, कन्हैया राय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement