17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग बिरंगी राखी से सजे बाजार, मिठाई दुकानों में रौनक

मधुबनी : रक्षा बंधन को लेकर शहर में राखी का बाजार सज चुका है. गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य बाजार की दुकानें तरह -तरह की दुकानें राखी से सज चुकी है. बाजार में रौनक लौट आयी है. इसके अलावे गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ जुट रही है. भाई-बहनों का अटूट संबधो का प्रतीक […]

मधुबनी : रक्षा बंधन को लेकर शहर में राखी का बाजार सज चुका है. गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य बाजार की दुकानें तरह -तरह की दुकानें राखी से सज चुकी है. बाजार में रौनक लौट आयी है. इसके अलावे गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ जुट रही है. भाई-बहनों का अटूट संबधो का प्रतीक राखी को लेकर भाई -बहनों के बीच उत्साह चरम पर है.
रक्षा बंधन पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, बाहर रहने वालों भाइयों के लिये बहनें राखी खरीद कर कोरियर व डाक से भेज रही हैं. बाजार में रंग बिरंगी राखियों की दुकानें सजी नजर आ रही है. राखी पर्व के लिये कपड़े , मिठाई, ड्राई फूड से लेकर गिफ्ट आइटम की दुकानों में रौनक है.
राखी के गीत वाली सीडी खूब बिक रही हैं. बाजार राखी के गीतों से गुंजायमान है. बाहर रहने वाली बहने भाइयों को राखी भेजनी शुरू कर दी है. कोरियर वाले व पोस्ट मैन बहनों द्वारा भेजी गई राखी भाइयों तक पहुंचा रहे हैं.
स्टोन राखी की डिमांड सबसे ज्यादा
बाजार में 2 से 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. सबसे ज्यादा स्टोन राखी का डिमांड है .इसकी कीमत से 500 रुपये तक है . बाजार में बच्चों के लिये टेडी राखी , म्यूजिक राखी व लाइट राखी भी बाजार में खूब बिक रही है. टेडी राखी की कीमत 15, 20 से 40 रुपये में बिक रही है. म्यूजिक राखी 150 रुपये व लाइट राखी 75 से 80 रुपये में बिक रही है.
बच्चों को म्यूजिक राशि खूब पसंद आ रही है. सबसे ज्यादा बिक्री 25 से 100 रुपये कीमत की राखी की है. कमोबेश सभी दुकानों पर खरीददारों की अच्छी भीड़ जुट रही है. शहर के महिला कालेज रोड , बाटा चौक , शंकर चौक , गंगा सागर चौक , गिलेशन बाजार, स्टेशन रोड सहित सभी बाजारों में राखी की बिक्री जोरों पर है. महिला कालेज रोड अवस्थित कुमार जेनरल स्टोर्स के मालिक अखिलेश कुमार सिंह बताते हैं कि उनके दुकान में 2 रुपये से 500 तक की राखी मौजूद हैं . सबसे ज्यादा बिक्री स्टोन की राखी की है.
ऑन लाइन से भी हो रही बिक्री
भाइयों को राखी भेजने के लिये ऑन लाइन शापिंग का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. बहनें विभिन्न ऑनलाइन शापिंग वेबसाइटों पर विजिट कर राखी की खरीदारी कर रही है शापिंग की वेबसाइट भाई के पते पर राखी भेज रहे हैं. भाई भी बहनों को ऑनलाइन शापिंग के माध्यम से बहनों को चाकलेट व गिफ्ट भेज रहें हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें