21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलाउद्दीन की हत्या में किसी परिचित का हाथ!

मुजफ्फरपुर: मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करनेवाले सलाउद्दीन की हत्या में किसी परचित का हाथ हो सकता है, क्योंकि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय सड़क पर चहल-पहल थी. अन्य लोगों की तरह सलाउद्दीन पैदल ही घर जा रहे थे. ऐसे में सड़क पर जा रहे बदमाशों ये पता रहा […]

मुजफ्फरपुर: मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करनेवाले सलाउद्दीन की हत्या में किसी परचित का हाथ हो सकता है, क्योंकि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय सड़क पर चहल-पहल थी. अन्य लोगों की तरह सलाउद्दीन पैदल ही घर जा रहे थे. ऐसे में सड़क पर जा रहे बदमाशों ये पता रहा होगा कि सलाउद्दीन के पास पैसा है.

वो नेपाल से वसूली करके लौट रहे हैं, तभी उन्हें निशाना बनाया गया है. पुलिस इस बिंदु को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है. इधर, सलाउद्दीन के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से किसी तरह का विवाद नहीं था. घटना को लूट के लिए ही अंजाम दिया गया है. इससे एक बात और सामने आ रही है. हो सकता है कि सलाउद्दीन ने बदमाशों को देख कर पहचान लिया हो और भेद नहीं खुले. इसकी वजह से उन्हें गोली मारी होगी. मौके पर क्या हुआ था. इसका चश्मदीद ब्योरा दे सकता था, जिस समय उसके पास सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद हासमी पहुंचे थे. उस समय सलाउद्दीन होश में थे. इसके कुछ देर बाद बेहोश हुये.

इधर, बनारस बैंक चौक इलाके में जिस जगह पर सलाउद्दीन को गोली मारी गयी है. वो शहर का मुख्य इलाका है. यहां शाम से लेकर देर रात तक चहल-पहल रहती है. जिस तरह से बदमाशों ने लोगों के बीच में वारदात को अंजाम दिया है? उसे लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. बदमाशों में अब पुलिस व प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है? आसपास के लोग गोलियों की आवाज सुन कर सहम गये थे. सभी ने अपनी दुकानों व घरों को बंद कर लिया.
सलाउद्दीन जिस मिथिला मोटर्स में काम करते थे. वो उनके रिश्तेदार नजीबुल हक की दुकान है. उनका कहना था कि मंगलवार को सलाउद्दीन कहा गये थे. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वो अकसर वसूली पर जाया करते थे. रिश्तेदार होने की वजह से हम उनसे पूछताछ नहीं करते थे, लेकिन जब वो वसूली करके लौटते थे, तो रुपये दुकान में जमा करवा देते थे.
लूट का ममला नहीं
नगर डीएसपी आशीष आनंद का कहना है कि सलाउद्दीन की हत्या लूट के इरादे से की गयी नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या की गयी है. उसको देखते हुये कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, मौके पर सबसे पहले पहुंचनेवालों में सैय्यद नौशाद हासमी ने बताया कि उन्होंने बदमाशों को अपने साथ किसी तरह का बैग आदि ले जाते नहीं देखा है. जब वो मौके की ओर आ रहे थे, तो बदमाश सलाउद्दीन को जमीन पर पटके हुये थे और उन्हें गोलियां मार रहे थे. इसके बाद वो बाइक से फरार हो गये. देर रात घटनास्थल के पास से बैग मिला, लेकिन उसने कुछ नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें