21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर टूटा बाजार, सेंसेक्‍स 317 अंक लुढककर बंद, निफ्टी में 89 अंक की गिरावट

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार के बाद आज फिर गिर गया है. सेंसेक्‍स दिनभर के उतार चढाव के बाद 317.72 अंक लुढककर 25,714.66 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.85 अंक के नुकसान के साथ 7,791.85 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप के शेयर 80 अंकों से ज्‍याद गिरे […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार के बाद आज फिर गिर गया है. सेंसेक्‍स दिनभर के उतार चढाव के बाद 317.72 अंक लुढककर 25,714.66 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.85 अंक के नुकसान के साथ 7,791.85 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप के शेयर 80 अंकों से ज्‍याद गिरे हैं, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों मामूली बढत के साथ बंद हुआ.सोमवार को भारी गिराव्‍ट का मार झेल चुके भारतीय बाजार अभी भी इस सदमें से उबर नहीं पाये हैं. मंगलवार को भी सेंसेक्‍स में कुछ बढ़त देखने को जरुर मिली. वहीं आज सुबह बाजार 313 अंकों की गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में कुछ रिकवरी देखने को मिल रही है.

मिडकैप 15 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है तो स्‍मॉलकैप में 4 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को सुधारों की उम्‍मीद और वित्त मंत्री अरुण जेटली और रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के आश्‍वासन के बाद बाजार को बल मिला था. शेयर और मुद्रा बाजारों में सोमवार को आयी भारी गिरावट के बाद आज सुधार देखने को मिला. सेंसेक्स ने कल की रिकार्ड गिरावट के बाद जहां एक बार फिर 26,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर लांघा वहीं डालर की तुलना में रुपया भी किसी एक कारोबारी सत्र में सात माह की सबसे बडी मजबूती दिखाता हुआ 66.10 रुपये पर बंद हुआ.

हालांकि, मौजूदा उच्च स्तर पर जौहरियों की मांग में कमी और वैश्विक रुख के मद्देनजर सर्राफा बाजार में सोने में दो सप्ताह की तेजी पर विराम लग गया. कारोबारियों का कहना है कि मानसून सत्र का दूसरा चरण बुलाये जाने की संभावना पर सरकार के बयान का बाजारों पर सकारात्मक असर रहा. सरकार ने कहा है कि वह जीएसटी सहित अन्य प्रमुख सुधारात्मक विधेयकों को पारित कराने के लिए संसद की बैठक बुला सकती है. रीयल्टी, धातु व बैंकिंग शेयरों में लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 290.82 अंक चढकर 26,032.38 अंक पर बंद हुआ.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढत के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,124.83 अंक तक गया. लेकिन बिकवाली दबाव से इसने 25,298.42 अंक का दिन का निचला स्तर भी देखा. हालांकि, कारोबार के मध्य में इसमें दोबारा तेजी आई और अंतत: यह 290.82 अंक सुधरकर 26,032.38 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2,190.08 अंक की गिरावट दर्ज की गई जिसमें 1,624.51 अंक की सबसे बडी गिरावट सोमवार को देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें