बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बागडोगरा के चौपोखरिया से इन गायों को लाकर कूचबिहार के फालाकाटा होते हुए सोनापुर से बांग्लादेश भेजने की तैयारी की गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने पुलिस के साथ अभियान चला कर दो ट्रकों को पकड़ा. दोनों ट्रक में 27-27 गाय ठूस कर भरी हुई थी. बीएसएफ के खुफिया सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य तस्कर मोहम्मद सलीम की तलाश की जा रही है. वह नेपाल के झापा का रहनेवाला है. वह पशुओं को नेपाल से लेकर भारत आया और यहां से पशुओं को बांग्लादेश भेजने की तैयारी की.
Advertisement
बीएसएफ ने जब्त की 54 गाय
सिलीगुड़ी. 93 बटालियन बीओपी में कार्यरत बीएसएफ के जवानों ने कोतवाली थाने के भाटपाड़ा इलाके से दो ट्रकों में भरे 54 गायों को जब्त कर लिया है. इन पशुओं से संबंधित कुछ दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. जब्त गायों को बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाने की कोशिश की जा रही थी. बीएसएफ सूत्रों ने बताया […]
सिलीगुड़ी. 93 बटालियन बीओपी में कार्यरत बीएसएफ के जवानों ने कोतवाली थाने के भाटपाड़ा इलाके से दो ट्रकों में भरे 54 गायों को जब्त कर लिया है. इन पशुओं से संबंधित कुछ दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. जब्त गायों को बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाने की कोशिश की जा रही थी.
बीएसएफ को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, तो 22 तथा 93 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और तस्करों सहित सभी गायों को पकड़ लिया. जब्त गायों तथा दो जब्त ट्रकों की कुल कीमत 30 लाख 50 हजार रुपये है. इस सिलसिले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम प्रकाश सिंह, सुकदेव दास, मोहम्मद मोर्ताजा तथा नाजी अली है. इसमें से प्रकाश सिंह खोरीबाड़ी थानांतर्गत पानीटंकी का रहनेवाला है जबकि सुकदेव दस अलीपुरद्वार जिले के सोनापुर निवासी है. तीसरा मोहम्मद मोरताजा बागडोगरा के चौपोखरिया तथा नाजी अली बागडोगरा के हलिल जोत का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement